औरंगाबाद कार्यालय : बेहतर शिक्षण व्यवस्था के बदौलत औरंगाबाद में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही एसएस स्वामी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अब पांचवी कक्षा से ही पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रतियोगि परीक्षा की तैयारी कराने वाला पहला ई-टेक्नो स्कूल बनने को अग्रसर है. स्कूल के संस्थापक सतीश कुमार स्वामी ने बताया कि आज के दौर में जितनी तेजी से निजी स्कूलों का विस्तार हो रहा है, उससे गुणवत्तापरख मानव संसाधनों का नहीं मिलना कहीं न कहीं छात्रों के उज्ज्वल भविष्य पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है. आज के डिजिटल युग में तकनीकी शिक्षा की भाषा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी है.
अत: प्रारंभिक शिक्षा से ही तकनीकी ज्ञान बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए एसएस स्वामी इंटरनेशनल स्कूल ने औरंगाबाद में अपनी नीव रखी है. इंग्लिश लैंगवेज ई-टेक्नो स्कूल होने के कारण बच्चों को कम्प्यूटर लर्निंग, ई-लाईब्रेरी की सुविधाओं के साथ-साथ बच्चों को दिल्ली के शिक्षकों से ऑनलाइन शिक्षण ग्रहण करने का मौका विद्यालय में मिल रहा है.