Advertisement
कुटुंबा में जलभरी के साथ शुरू हुआ गायत्री महायज्ञ
अंबा : कुटुंबा में आयोजित गायत्री महायज्ञ की शुरूआत शोभा यात्रा के साथ हुई. शांतिकुंज हरिद्वार के धर्माचार्य संतोष कुमार संगम व सच्चिदानंद तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु भाग लिए. वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने जलभरी की. शोभायात्रा में श्रद्धालु काफी उत्सुक दिखे. महायज्ञ के मंच का उद्घाटन […]
अंबा : कुटुंबा में आयोजित गायत्री महायज्ञ की शुरूआत शोभा यात्रा के साथ हुई. शांतिकुंज हरिद्वार के धर्माचार्य संतोष कुमार संगम व सच्चिदानंद तिवारी के नेतृत्व में निकाली गई शोभा यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु भाग लिए. वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने जलभरी की.
शोभायात्रा में श्रद्धालु काफी उत्सुक दिखे. महायज्ञ के मंच का उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह के साथ पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह, नंदकुमार सिंह,ओंकारनाथ सिंह व विरेंद्र दूबे ने किया.सांसद ने कहा कि महायज्ञ के आयोजन से वातारण शुद्ध होता है. इसके साथ ही संतो की वाणी से मन का कलेश दूर होता है. उन्होंने कहा कि महायज्ञ के दौरान विद्ववतजनो की अमृत वाणी सुनने से कई तरह की सीख मिलती है.
प्रवचन में सुनी गई बातों को अमल कर व्यक्ति महान बन सकता है. इसके लिए संतो की बातो को ध्यान से सुननी चाहिए. उन्होंने मानव धर्म के तहत एक-दूसरे को सहयोग करने की बात कही. सांसद ने क्षेत्र के विकास कार्यों का भी चर्चा किया. पंचदेव धाम के संस्थापक ने सभा का संबोधन करते हुए यज्ञ की महिमा को बताया.उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन कराना भी यज्ञ के समान होता है.
इस मौके पर आयोजन समिति के उपाध्यक्ष शंकुतला देवी,सचिव नागेंद्र सिंह,अरूण कुमार सिंह,संतोष कुमार सिंह, टुटु कुमार,संजय सिंह,अंबिका सिंह,अर्जुन सिंह,रामजी तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,संजय तिवारी,रामजी तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,उदय सोनी, छोटु तिवारी, विनोद तिवारी,पवन सिंह, कुणाल कुमार,धनंजय सिंह, विनय तिवारी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement