Advertisement
शिक्षा समिति के सदस्यों ने किया स्कूलों का निरीक्षण, कई जगह खराब दिखी हालत
रफीगंज. प्रखंड शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण किया. स्थिति बदतर देखी गयी.3:30 बजे राजकीय मध्य विद्यालय ढोसीला बंद पाया गया. 3:20बजे प्राथमिक विद्यालय धरहरा बंद पाया गया. 1:45 बजे मध्य विद्यालय चित्रसारी का निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापक को छोड़कर सभी शिक्षक मौजूद थे.एमडीएम पंजी का मांग किया […]
रफीगंज. प्रखंड शिक्षा समिति के सदस्यों ने प्रखंड के आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण किया. स्थिति बदतर देखी गयी.3:30 बजे राजकीय मध्य विद्यालय ढोसीला बंद पाया गया.
3:20बजे प्राथमिक विद्यालय धरहरा बंद पाया गया. 1:45 बजे मध्य विद्यालय चित्रसारी का निरीक्षण किया गया तो प्रधानाध्यापक को छोड़कर सभी शिक्षक मौजूद थे.एमडीएम पंजी का मांग किया गया तो शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक आलमीरा में बंद कर चले गए. 2 बजे प्राथमिक विद्यालय काशी बिगहा का निरीक्षण किया गया ,जिसमें उपस्थिति पंजी में 105 छात्रों की उपस्थिति बनाई गई थी.भौतिक सत्यापन में मात्र 24 बच्चे उपस्थित थे.
एमडीएम पंजी विद्यालय में उपलब्ध नहीं था.बच्चो से पूछताछ करने पर बताया गया कि हमलोगों को आधा- आधा अंडा ही मिलता है.2:55 बजे राजकीय मध्य विद्यालय अकौनी में बच्चों की उपस्थिति पंजी में 225 छात्रों की फर्जी उपस्थिति बनाया गया था,लेकिन भौतिक सत्यापन में मात्र 29 बच्चे पाए गए.एमडीएम पंजी में अनियमितता पायी गयी.
ग्रामीण प्रमोद यादव एवं अन्य लोगो ने बताया कि यहां एमडीएम का चावल हमेशा बेच दिया जाता है.प्रखंड प्रमुख प्रतिमा सिंह ने बतायी कि शिक्षा समिति सदस्यों द्वारा विद्यालयो का निरीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है,जिसमे गंभीर मामला प्रतीत हुआ.संबंधित अधिकारी एवं शिक्षकों से स्पष्टीकरण का मांग किया जाएगा. विद्यालय में शिक्षकों की मनमानी में बीईओ भी समान रूप से भागीदार है.जांच टीम में प्रखंड शिक्षा समिति के अध्यक्ष अमरोध शर्मा,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार उर्फ छोटे सिंह, मो एहसान,परमानंद मांझी,राम प्रवेश पासवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement