औरंगाबाद नगर : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मंजुराही गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बस व हाइवा के बीच हुई टक्कर में एक यात्री जख्मी हो गया. जबकि, दर्जनों यात्री बाल-बाल बच गये. जख्मी हुए यात्री धन्जी सिंह निवासी हबसपुर थाना बारूण को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सिटी राइड बस औरंगाबाद से यात्रियों को लेकर अनुग्रह नारायण रोड जा रही थी. जैसे मंजुराही गांव के समीप मिक्सचर प्लांट के समीप बस पहुंची, तभी किसी कारणवश अचानक रुक गयी. इसी क्रम में पीछे से आ रही हाइवा ने बस में टक्कर मार दी. घटना के बाद कुछ देर तक वाहनों का जाम लग गया. घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लिया.