22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान : चोरों की नजर में कहीं अगला टारगेट आपका घर तो नहीं

आये दिन शहर में चोर दे रहे हैं चोरी की घटना को अंजाम बंद पड़े घरों पर चाेरों की है अधिक नजर औरंगाबाद सदर : पहले टिकरी मोहल्ला, फिर मिनी बिगहा, इसके बाद वीर कुंवर सिंह मोहल्ला में हुई चोरी के बाद कहीं अब आपके घर पर चोरों की निगाह तो नहीं. सावधानी बरतें, शादी […]

आये दिन शहर में चोर दे रहे हैं चोरी की घटना को अंजाम

बंद पड़े घरों पर चाेरों की है अधिक नजर
औरंगाबाद सदर : पहले टिकरी मोहल्ला, फिर मिनी बिगहा, इसके बाद वीर कुंवर सिंह मोहल्ला में हुई चोरी के बाद कहीं अब आपके घर पर चोरों की निगाह तो नहीं. सावधानी बरतें, शादी समारोह या सैर सपाटे पर जाने के पहले कीमती सामान को सुरक्षित जगह रखवा दें. क्योंकि, चोरों की नजर आपके घर पर भी हो सकती है.
ठंड के साथ ही शहर में चोरी की वारदात अचानक बढ़ गई है. पिछले 3 दिनों के भीतर चोरों ने 8 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. अक्सर शादी समारोह व सैर सपाटे पर घर छोड़ कर जाना आम बात है. ऐसे में लोग कीमती सामान भी ताले के भरोसे छोड़ जाते हैं, जिसे चोर पलक झपकते ही चटका देते हैं. शहर में इसी को टारगेट कर चोर सूने मकान को निशाना बना रहे हैं.
शादी समारोह वगैरह में तीन या इससे अधिक दिन तक मकान सूना रहता है और चोरों की तो मौज ही हो जाती है. इस स्थिति में घर के चटके ताले देखकर कहीं आपकी भी खुशी काफूर न हो जाए इसलिए विशेष सावधानी बरतें. वैसे आमतौर पर चोरी की घटना के बाद सीधा दोष पुलिस के ऊपर मढ़ दिया जाता है. लेकिन, देखा जाए तो कहीं न कहीं ऐसी घटनाओं में अपनी लापरवाही भी चोरों को मौका दे जाती है.
चोरों के लिए चोरी का माकूल मौसम है ठंड : ठंड में चादर तान कर चैन की नींद सोना सभी को पसंद है. लेकिन, चोरों के लिए ठंड का मौसम चोरी के लिहाज से सबसे माकूल मौसम है. ऐसे में चैन की नींद सोना कभी भी महंगा पड़ सकता है. आपकी थोड़ी सी आलस चोरों के लिए बेहतर अवसर साबित हो सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि चैन से सोने से पहले जाग जाइए.
घर छोड़ने व रात को सोने से पहले करें ये उपाय : घर से बाहर जाने पर सोने-चांदी व अधिक मात्रा में रुपये नहीं छोड़ें. हो सके तो यह कीमती सामान बैंक लॉकर में जमा करवा दें या फिर अपने साथ ले जाएं. कहीं जाने से पहले पड़ोसी को बताकर जाएं, ताकि वह आपके मकान पर हर पल नजर रखें. कुछ दिनों के लिए घर से बाहर जाएं तो स्थानीय थाना पुलिस और बीट कांस्टेबल को भी इसकी जानकारी देकर जाएं, गश्त के दौरान वे उस मकान पर विशेष नजर रखें.
हां यात्रा के दौरान कीमती समान साथ में ले जाएं तो जेबकतरों और जहरखुरान लोगों से सावधान रहें. इसके अलावे अगर आप घर में हैं तो प्रतिदिन रात को सोने से पहले अपने घर की पूरी तरह तलाशी लेलें. घर के बाहर अंदर टॉर्च की रोशनी से यह जरूर देख लें कि कहीं कोई छुप कर घात लगाये बैठा तो नहीं है.
कहीं आपके घर के आसपास ठिकाना तो नहीं बना रहे चोर
चोरी की वारदात से आगाह करने के लिए ये बताना भी आवश्यक है कि जीवन शैली में लोग इतने बिजी हो गये हैं कि उन्हें इस बात की भी फिक्र नहीं होती कि उनके आस-पास क्या हो रहा है. या आसपास के मकान में कौन नया किरायेदार आया है. इसे भी लापरवाही की श्रेणी में रखा जा सकता है. शहर में कई ऐसे वारदात हुए हैं,
जिसमें यह बात बाद में लोगों को मालूम चला है कि उनके आसपास के मकान में रह रहा कोई सख्श चोर या संदिग्ध निकला. गौरतलब है कि शहर के न्यू एरिया, करमा रोड एवं विराटपुर चौधरी नगर मुहल्ले के मकानों से पूर्व में संदिग्ध और चोर पकड़े जा चुके हैं. ऐसे में पड़ोसियों को ये अधिकार बनता है कि वह अपने आसपास के मकानों की टोह लेते रहें और किरायेदारों की जांच पड़ताल भी करते रहें. वरना यही लापरवाही आपके घर के आसपास चोरों को ठिकाना दे सकती है.
अब तक इन घरों में हो चुकी है चोरी
शहर में इन दिनों बढ़ी चोरी की वारदात में अब तक आठ घरों में चोरी हुई है. पिछले तीन दिनों में आठ घरों में चोरी हुई. पुलिस गश्ती फेल रही और लोगों की लापरवाही भी जग जाहिर हुई. कह सकते है कि दिसंबर माह की शुरुआत चोरी की घटना से ही शुरू हुई. 30 नवंबर की रात शहर के टिकरी और मिनी बिगहा मुहल्ले में एकही रात नाकाबपोश चोरों ने छह घरों के ताला तोड़कर लाखों के सामान चोरी कर लिये. एक दिसंबर को लोगों को इस घटना का पता चला. दो दिसंबर की रात फिर से मिनी बिगहा मुहल्ले में ही चोरों ने एक रिटायर्ड सीसीएल कर्मी के घर उत्पात मचाया और तीन दिसंबर को इसका लोगों को पता चल सका. इसके बाद फिर तीन दिसंबर की रात शहर के वीर कुंवर सिंह मुहल्ले में घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली. ऐसे में अब लोग दहशत में व पुलिस परेशान है और हर तरफ ये चर्चा है कि चोरों के टारगेट में अगला कौन मकान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें