योजना भवन में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित
Advertisement
डीडीसी ने बैंकों के काम पर जतायी नाराजगी
योजना भवन में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित अगली बैठक से पहले बैंकों को अपनी स्थिति सुधारने की हिदायत दी औरंगाबाद नगर : समाहरणालय के योजना भवन में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीडीसी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एलडीएम एके वाजपेयी, डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के […]
अगली बैठक से पहले बैंकों को अपनी स्थिति सुधारने की हिदायत दी
औरंगाबाद नगर : समाहरणालय के योजना भवन में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक डीडीसी संजीव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में एलडीएम एके वाजपेयी, डीडीएम नाबार्ड अजय कुमार, भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि केआर टिग्गा, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय गया के मुख्य प्रबंधक शेरपा और सभी बैंकों के जिला समन्वयक प्रमुख रूप से मौजूद थे. बैठक में डीडीसी ने वार्षिक ऋण योजना में पीछे चल रहे बैंकों स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, बैंक आॅफ इंडिया आदि पर काफी नाराजगी जाहिर की और उन्हें अगली तिमाही बैठक के पूर्व अपनी स्थिति में सुधार लाने को कहा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में भी स्टेट बैंक का प्रदर्शन कमजोर होने पर डीडीसी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है और इसमें कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा पीएमईजीपी, स्टैंड अप योजना, जीविका स्वयं सहायता समूह, फसल बीमा योजनाओं में भी बैंकों के प्रदर्शन पर समीक्षा हुई. ग्रामीण स्वरोजगार केंद्र के प्रशिक्षणार्थियों के आवेदन-पत्रों के निस्तारण में बैंकों को तेजी लाने को कहा गया. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि जो बैंक सरकार के कार्य में सहयोग नहीं करेंगे, उनके ऊपर कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को पत्र लिखा जायेगा और सरकारी पैसा को वहां से निकाल कर दूसरे बैंक में रख दिया जायेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement