औरंगाबाद (नगर) : गरमी शुरू होते ही जिले में हर दिन आग से तबाही मच रही है. लेकिन, आग पर नियंत्रण पाने के लिए अगिAशामक विभाग इन दिनों फेल साबित हो रही है. स्थिति यह है कि अगिAशामक विभाग के पास कर्मी से लेकर समुचित संसाधन का अभाव है. विभाग की स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय में दमकल की तीन गाड़ियां चालू हालत में है. लेकिन चलाने के लिए दो ही चालक है.
आग पर काबू पाने के लिए पुलिस कर्मियों भी नहीं हैं. तीन दमकल वाहनों के लिए सही तरीके से चलाने व आग पर काबू पाने के लिए 18 पुलिस कर्मियों का रहना अनिवार्य है. ताकि आग लगने पर काबू पाया जा सके. विभाग के पास दो चालक के अलावे नौ पुलिस कर्मी हैं. इसमें छह होमगार्ड के जवान व तीन दमकल विभाग के सब अफसर हैं. जिले में एक साथ जब चार जगहों पर अगलगी की घटनाएं घटने से संबंधित सूचना दमकल विभाग को प्राप्त होती है तो विभाग के पदाधिकारी के हाथ पांव फूलने लगते हैं.
गरमी के इस मौसम में अभी तक औरंगाबाद जिले में तीन दर्जन से ऊपर स्थानों पर अगलगी की घटना घट चुकी है, जिसमें अधिकतर स्थानों पर दमकल ने आग पर काबू पाया है. इन जगहों पर घटी अगलगी की घटना में 50 से अधिक घर, सैकड़ों एकड़ में लगी गेहूं की फसल व हजारों रुपये का पुआल जल कर राख हुए है.