Advertisement
स्कूल में हुआ प्यार, थाने में परिजनों के सामने शादी
एक हुए मुकेश व मालती दाउदनगर : स्कूल से पनपा प्यार अंततः शादी में तब्दील हो गया. सोमवार की शाम दोनों पक्षों की सहमति से स्थानीय थाने में एक जोड़ा दांपत्य जीवन में बंध कर एक सहमति पत्र बनाया गया. जानकारी के अनुसार, दाउदनगर प्रखंड के संसा निवासी कर्मचारी पासवान का बेटा मुकेश कुमार अपने […]
एक हुए मुकेश व मालती
दाउदनगर : स्कूल से पनपा प्यार अंततः शादी में तब्दील हो गया. सोमवार की शाम दोनों पक्षों की सहमति से स्थानीय थाने में एक जोड़ा दांपत्य जीवन में बंध कर एक सहमति पत्र बनाया गया.
जानकारी के अनुसार, दाउदनगर प्रखंड के संसा निवासी कर्मचारी पासवान का बेटा मुकेश कुमार अपने गांव की ही मालती कुमारी नामक युवती से प्यार करता था. दोनों के बीच वर्ष 2015 से पढ़ाई के दौरान प्रेम हुआ. दोनों का प्रेम परवान चढ़ता गया. इसी बीच वर्ष 2016 में मालती के परिजनों ने उसकी शादी गोह प्रखंड के एक गांव में कर दी, लेकिन वह अपने प्रेमी मुकेश को भूल नहीं सकी और वापस अपने मायके आ गयी. बताया जाता है कि पांच दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका घर से भाग गये. प्रेमी का पिता का मूल घर दाउदनगर प्रखंड के बेलाढ़ी गांव में है और वे संसा में जा कर रह रहे थे. जब इसकी जानकारी बेल्हाढ़ी गांव के ग्रामीणों को मिली तो तरारी पंचायत के उप सरपंच लक्ष्मण पासवान, रालोसपा नेता एवं वार्ड सदस्य शिव पासवान समेत अन्य ग्रामीण दोनों को खोजते खोजते पहुंचे और मुकेश को पकड़ कर युवती के बारे में पूछा. इस प्रेमी युगल को ग्रामीण पकड़ कर दाउदनगर थाना ले आये. ग्रामीणों ने ही पहल कर दोनों के परिजनों को समझाया व शादी के लिए तैयार कराया. अंततः सहमति पत्र बना और जोड़ा दांपत्य जीवन में बंध गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement