Advertisement
महिला ने बेटी की बरामदगी के लिए शुरू किया आमरण अनशन
औरंगाबाद शहर : अपनी गायब बेटी की बरामदगी को लेकर सोमवार से एक विधवा मां ने आमरण अनशन शुरू की है. अंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी विधवा किरण कुंवर ने अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी एवं अंबा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय पर अनशन शुरू की है. इस दौरान महिला […]
औरंगाबाद शहर : अपनी गायब बेटी की बरामदगी को लेकर सोमवार से एक विधवा मां ने आमरण अनशन शुरू की है. अंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव निवासी विधवा किरण कुंवर ने अपनी बेटी की सकुशल बरामदगी एवं अंबा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय पर अनशन शुरू की है. इस दौरान महिला ने कहा कि उसकी बेटी अमीषा का अपहरण विगत चार अक्तूबर को उस वक्त कर लिया गया था जब वह बून पब्लिक स्कूल में पढ़ने जाने के लिए घर से निकली थी.
अंबा थाना में शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं की गयी. थानाध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक-दो दिन में बेटी सकुशल बरामद हो जायेगी, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो फिर थाने में गयी. उसे फिर आश्वासन देकर चलता कर दिया गया. इसके बाद वह मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास आयी.
एसपी ने कहा कि अंबा थाना जाइए, कार्रवाई होगी. उसने कहा कि वहां गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला ने कहा कि अंबा थानाध्यक्ष नहीं चाहते हैं कि उसकी बेटी की बरामदगी हो. महिला ने कहा कि जब तक उसकी बेटी की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती, तब तक वह अनशन पर बैठी रहेगी. महिला ने डीएम, एसपी के अलावा गृहमंत्री, डीआइजी को पत्र लिख कर बेटी की सकुशल बरामदगी एवं अंबा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement