Advertisement
व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी में जुटे प्रत्याशी
13 नवंबर को कराया जायेगा चुनाव ओबरा : ओबरा प्रखंड में आगामी 13 नवंबर को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.जनप्रतिनिधि अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट लेने के लिए अपील कर रहे हैं. ओबरा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामाधार शर्मा ने अपने पुत्र अनीश […]
13 नवंबर को कराया जायेगा चुनाव
ओबरा : ओबरा प्रखंड में आगामी 13 नवंबर को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारी को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है.जनप्रतिनिधि अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट लेने के लिए अपील कर रहे हैं. ओबरा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामाधार शर्मा ने अपने पुत्र अनीश कुमार उर्फ गिरीश के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के बीच 30 वर्षों से सेवा की है.
हमें एक बार मौका दें, ताकि जीत सुनिश्चित कर किसानों को हर संभव लाभ मुहैया कराया जा सके. उन्होंने प्रखंड मनौरा, खरांटी, रतनपुर, गंगा बिगहा, ओबरा, कारा सहित कई गांवों को दौरा किया. इधर, प्रत्याशी अनीश कुमार उर्फ गिरीश ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. इस मौके पर समर्थक अशोक कुमार शर्मा, कौशल कुमार शर्मा, बबलू कुमार, जितेंद्र कुमार शर्मा, वेद प्रकाश के अलावे काफी संख्या में समर्थक उपस्थित थे.
व्यापार मंडल चुनाव को लेकर
गोह में चहल-पहल बढ़ी: गोह. व्यापार मंडल चुनाव को लेकर प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर जाकर संपर्क अभियान में लगे हैं.
चार दिनों के बाद मतदान होना है. वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश यादव,पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार,बेरका पैक्स अध्यक्ष धनंजय सिंह,दधपी पैक्स अध्यक्ष कामता प्रसाद सिंह,चापुक पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी कांत शर्मा उर्फ पप्पू तथा भलवंडी के किसान गोपाल सिंह के बीच मुकाबला है. किसान के 391 और पैक्स अध्यक्ष के 20 मत हैं.
निर्वाची पदाधिकारी संजय पाठक एवं बीसीओ अधिमित कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है.13 नवंबर को सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. तत्पश्चात सभा कक्ष में मतों की गिनती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement