Advertisement
व्यापार मंडल की चुनावी सरगर्मी तेज, 13 नवंबर को होगा मतदान
दाउदनगर अनुमंडल : व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. 13 नवंबर को मतदान होना है. उसी दिन मतगणना भी हो जायेगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित हो जायेंगे. इस चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 1961 है, जिसमें किसान वर्ग से 1944 पैक्स से 16 व मत्स्यजीवी सहयोग […]
दाउदनगर अनुमंडल : व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. 13 नवंबर को मतदान होना है. उसी दिन मतगणना भी हो जायेगी और देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित हो जायेंगे.
इस चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या 1961 है, जिसमें किसान वर्ग से 1944 पैक्स से 16 व मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड से एक मतदाता शामिल है. जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है. मुख्य रूप से अध्यक्ष पद पर सबकी निगाहें लगी हैं. प्रत्याशियों द्वारा अपने -अपने पक्ष में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. अधिक से अधिक मतदाताओं का विश्वास जीतने की हर संभव कोशिश की जा रही है.
व्यापार मंडल में अध्यक्ष के अलावा 12 सदस्यों के पद हैं, जिसमें किसान वर्ग से छह सदस्य व पैक्स वर्ग से छह सदस्य हैं. इन सदस्यों का चुनाव मतदाताओं द्वारा किया जाता है. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी सहकारी समिति सदस्यों के दो पद रिक्त रह गये हैं .चूंकि पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए कोई रिजर्वेशन नहीं है और व्यापार मंडल में पैक्स कोटा से महिला और अति पिछड़ा वर्ग के सदस्यों का पद है.
इन दोनों वर्गों से कोई पैक्स अध्यक्ष नहीं रहने के कारण व्यापार मंडल में सदस्य के ये दोनों पद रिक्त रह जा रहे हैं. वही शेष बचे सदस्यों में से पांच सदस्यों के पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स वर्ग से सामान्य कोटि से नामांकन दाखिल करने वाले दोनों उम्मीदवार, इसी कोटे से अनुसूचित जाति वर्ग से नामांकन करने वाले एक उम्मीदवार तथा व्यक्तिगत किसान वर्ग सामान्य पुरुष वर्ग से नामांकन करने वाले दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.अब अध्यक्ष पद के अलावे सदस्यों के पांच पदों के लिए ही मतदान होना है .
16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में : इस प्रकार अध्यक्ष और सदस्यों के पांच पदों के लिए कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनमें राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह,अंकोढ़ा पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नु व अंछा पैक्स अध्यक्ष रामबचन सिंह शामिल हैं. वहीं प्रथम वर्ग सहयोग समिति के सदस्य के एक पद के लिए पैक्स अध्यक्ष नवलेश सिंह और योगेंद्र यादव चुनाव मैदान में हैं.
वहीं द्वितीय वर्ग व्यक्तिगत किसान अनुसूचित जाति वर्ग से अशोक पासवान, इंद्रजीत पासवान, पप्पू कुमार व विदेश राम ,व्यक्तिगत किसान अत्यंत पिछड़ा वर्ग से कमलेश राम व मोतीराम ,व्यक्तिगत किसान पिछड़ा वर्ग से मनोज कुमार सिंह युगेंद्र प्रसाद व व्यक्तिगत किसान सामान्य कोटि महिला वर्ग से अमृता कुमारी, पुष्पा देवी व मालती देवी चुनाव मैदान में हैं. इन सभी वर्गों में सदस्यों के एक एक पद के लिए चुनाव होना है.
बनाये गये हैं तीन मतदान केंद्र : प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अशोक प्रसाद ने बताया कि स्वच्छ व निष्पक्ष वातावरण में मतदान संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
व्यापार मंडल चुनाव के लिए प्रखंड मुख्यालय में तीन मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मनरेगा कार्यालय में दो और प्रखंड कार्यालय सभागार में एक मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उसी दिन मतदान समाप्ति के बाद प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में ही मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement