Advertisement
दाउदनगर में बालू घाट की जलायी झोंपड़ी, केस दर्ज
दाउदनगर अनुमंडल. दाउदनगर में बालू घाट के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार की देर रात सोन तटीय क्षेत्र के काली स्थान घाट की ओर जानेवाले रास्ते में लगायी गयी बालू घाट कंपनी की झोंपड़ी जला दी गयी. इस मामले में एक प्राथमिकी बालू कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर […]
दाउदनगर अनुमंडल. दाउदनगर में बालू घाट के रास्ते को लेकर उत्पन्न विवाद गहराता जा रहा है. सोमवार की देर रात सोन तटीय क्षेत्र के काली स्थान घाट की ओर जानेवाले रास्ते में लगायी गयी बालू घाट कंपनी की झोंपड़ी जला दी गयी. इस मामले में एक प्राथमिकी बालू कंपनी आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर द्वारा दाउदनगर थाने में दर्ज करायी गयी है.
कंपनी के मैनेजर पंकज कुमार द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चार लोगों को नामजद व छह-सात अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. प्राथमिकी में मैनेजर ने कहा है कि उनकी कंपनी का बालूघाट चलता है. इसकी देखरेख वह स्वयं करते हैं. मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे पूर्णा बिगहा बालू घाट पर जब वह गये (जहां उनके आदमी रहते हैं) तो उसी समय आरोपितों ने आकर मारपीट की. प्राथमिकी में बालू रॉयल्टी का 75 हजार रुपया छीन लेने, 10 हजार रुपया रंगदारी प्रतिदिन देने की मांग करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों ने उनकी मड़ई में आग लगा दी. इससे मड़ई में रखे कपड़े, बिछावन, चौकी व बर्तन जल गये हैं. करीब 20 से 25 हजार रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है.
वहीं दूसरी प्राथमिकी दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या एक अमृत बीघा निवासी सुरेश पासवान ने दर्ज करायी है, जिसमें बालू कंपनी से जुड़े दो लोगों को नामजद व आठ-दस अज्ञात आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि सूचक अन्य ग्रामीणों के साथ सोन नदी के किनारे बने सूर्य मंदिर के पास भैंस चरा रहे थे, उसी समय आरोपितों ने आकर ट्रक पर बालू लोड करना शुरू कर दिया. मना करने पर गाली-गलौज की. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि बालू को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement