22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल जयंती समारोह की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

जयंती समारोह मनाने को लेकर जदयू की हुई बैठक ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को जदयू की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के अलावे कार्यकर्ता व पंचायत अध्यक्ष शामिल थे़ प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह व सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश […]

जयंती समारोह मनाने को लेकर जदयू की हुई बैठक
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को जदयू की एक बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रमुख रूप से सेवा दल के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार यादव के अलावे कार्यकर्ता व पंचायत अध्यक्ष शामिल थे़
प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह व सेवादल के जिलाध्यक्ष शैलेश यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बाल-विवाह, दहेज प्रथा, नशामुक्ति, सात निश्चय योजना का कार्य कराया जा रहा है़
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए नेताओं ने कहा कि ऐसे कार्य में हम कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से हाथ बंटाने की जरूरत है़ सरदार पटेल की जयंती समारोह 11 नवंबर को मनाया जाना है. इसकी तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. जयंती समारोह का उद्घाटन राज्यसभा सांसद व जदयू के नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह के करकमलों द्वारा किया जाना है़ इस दौरान तोरणद्वार बनाने का निर्णय भी लिया गया.
कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि निर्धारित तिथि पर पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं.
इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह, शत्रुध्न शरण सिंह, डाॅ रामेश्वर कुशवाहा, सुरिष्ठ सिंह, नागमणी वर्मा, मिथिलेश चौहान, ललन चंद्रवंशी, अलख निरंजन, जितेंद्र पांडेय, पूर्व पंचायत समिति गुडू यादव, वीरेंद्र सिंह, चेतन राम के अलावे काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें