Advertisement
जनसंख्या के अनुसार सत्ता में मिले भागीदारी : मंत्री
नगर भवन में मनायी गयी जरासंध की जयंती औरंगाबाद नगर : अखिल भारतीय चद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जरासंध के जयंती समारोह के अवसर पर मंगलवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन झारखंड के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चद्रवंशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ ईश्वर सागर चद्रवंशी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया़ इस […]
नगर भवन में मनायी गयी जरासंध की जयंती
औरंगाबाद नगर : अखिल भारतीय चद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के बैनर तले जरासंध के जयंती समारोह के अवसर पर मंगलवार को सम्मेलन का आयोजन किया गया़ इसका उद्घाटन झारखंड के शिक्षा व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चद्रवंशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ ईश्वर सागर चद्रवंशी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया़
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि चंद्रवंशी समाज के उत्थान के लिए सम्मेलन का आयोजन किया गया है़ पहले हमलोग काफी कमजोर थे, लेकिन अब तेजी से आगे बढ़ रहे है़
समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा दें, ताकि पढ़-लिख कर अच्छा कार्य कर सके़ मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की शराबबंदी, दहेज प्रथा व बाल विवाह में हमलोग सहयोग करेंगे़ मंत्री ने कहा कि शराबबंदी का निर्णय ऐतिहासिक है़ लोगों को इसके लिए जागरूक करने की जरूरत है, तभी पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू हो सकेगी. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में दूसरे तरीके से शराबबंदी का कार्य किया जा रहा है़ इसके लिए लोगों को रघुवर सरकार द्वारा जागरूक किया जा रहा है़
जब जनता जागरूक हो जायेगी, तो स्वाभाविक रूप से शराब बंद हो जायेगी. झारखंड में शिक्षा व स्वास्थ्य में काफी विकास हुआ है़ बिहार में भी अब तेजी से विकास होगा़ उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज को सत्ता में जनसंख्या के अनुसार भागीदारी मिले और नौकरी में आरक्षण दिया जाये. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगन्नाथ चद्रवंशी, लक्ष्मी चद्रवंशी, बसंत चद्रवंशी, राजेंद्र चद्रवंशी, ललन प्रसाद सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement