21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौकी के बढ़े भाव, 60 से 70 रुपये तक में बिकी

60 से 80 रुपये तक में बिके िमट्टी के चूल्हे औरंगाबाद सदर : महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. व्रत की तैयारी को लेकर शहर में खासी चहल-पहल देखी जा रही है. पिछले एक पखवारे से तैयारी में जुटे लोगों ने सोमवार को भी खरीदारी की. नहाय- खाय के लिए दाल […]

60 से 80 रुपये तक में बिके िमट्टी के चूल्हे

औरंगाबाद सदर : महापर्व छठ मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. व्रत की तैयारी को लेकर शहर में खासी चहल-पहल देखी जा रही है. पिछले एक पखवारे से तैयारी में जुटे लोगों ने सोमवार को भी खरीदारी की. नहाय- खाय के लिए दाल आदि की खरीदारी के लिए जहां किराना दुकानों पर भीड़ उमड़ी रही, वहीं लौकी के लिए सब्जी मंडियों में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. अन्य दिनों की अपेक्षा लौकी तीन व चार गुना भाव में बिकी. पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित पुरानी सब्जी मंडी में जहां लौकी 40 से 50 रुपये बिकी,
वहीं नगर थाना के समीप स्थित सब्जी मंडी में लौकी 60 से 70 तक बिकी. जैसा ग्राहक वैसा दाम, पूरे दिन लौकी के मूल्य में उतार-चढ़ाव होता रहा. सब्जी विक्रेताओं ने भीड़ का फायदा उठाते हुए लौकी को अपने मुंह मांगे मूल्य पर बेचा. मान्यता के अनुसार हर छठव्रती नहा-धोकर संकल्प लेने के बाद अरवा चावल व चने की दाल तथा लौकी की सब्जी का भोजन करते हैं और घर के परिवार इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं. मंगलवार को छठव्रती विभिन्न पवित्र सरोवर व नदियों में स्नान कर नहाय-खाय के साथ छठ का अनुष्ठान शुरू करेंगे.
मिट्टी के चूल्हे की बढ़ी मांग
छठ पूजा में प्रसाद की सामग्री को मिट्टी के नये चूल्हे पर तैयार किया जाता है. इसका उपयोग खरना के दिन से होने लगता है. चूल्हे पर ही व्रती पकवान बनाते हैं. इसलिए छठ पर मिट्टी के चूल्हे का महत्व बढ़ जाता है. बाजार में कहीं यह चूल्हा 60 रुपये में बिक रहा है, तो कहीं 80 में. पिछले वर्ष छठ महापर्व में मिट्टी के चूल्हे देव में 100 से 150 रुपये तक बिके थे.
महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर
डीएम 9473191261, 06186223187
एसपी 9431822974, 06186222201
अपर समाहर्ता 9473191262
डीडीसी 9431818354
सिविल सर्जन 9470003061
एसडीओ 9473191263
एसडीपीओ 9431800106
अंचलाधिकारी 8544412422
देव थाना 9431822235
चिकित्सा पदाधिकारी, देव 9470003060
अग्निशमन पदाधिकारी 9006752442
स्काउट्स एंड गाइड्स 9431256364
न्यास समिति के सचिव 9934875074
बीडीओ, देव 9471006378
नियंत्रण कक्ष 06186287211
छठ घाटों को तैयार करने में जुटीं पूजा समितियां
छठ पूजा को लेकर घाटों पर भीड़ की मारामारी से बचने के लिए कई मोहल्ले में अब छठ घाट बनने लगे हैं. छोटी-छोटी पूजा समितियां भी छठ घाटों को तैयार करने में जुटी हैं. शहर के सबसे भीड़-भाड़वाले छठ घाट में शाहपुर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित सूर्य मंदिर घाट व विराटपुर मोहल्ला स्थित प्राचीन अर्घ स्थल शामिल हैं.
इन्हें तैयार करने में स्थानीय स्वयंसेवी संगठन, पूजा समिति सरस्वती आराध्य, बिराटपुर पूजा व प्राचीन अर्घ स्थल समिति लगी हुई है. इन घाटों के अलावे छठव्रती शहर के कर्मा रोड स्थित छठ घाट, राजर्षि स्कूल स्थित छठ घाट, गंगटी छठ घाट सहित आधा दर्जन जगहों पर अर्घ देंगे. मंगलवार को रायपुरा गांव स्थित सत्यचंडी छठ घाट पर एनएसयूआइ के विवेक कुमार सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें