Advertisement
मदनपुर, ढिबरा व देव के सुदूर गांवों में पुलिस ने बांटीं मिठाइयां
नक्सली संगठन छोड़ कर मुख्यधारा में लौटें मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के अति नक्सलग्रस्त गांव आजाद बिगहा व सहियारी में सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने गांववालों के बीच जाकर धोती व साड़ियां बांटी. एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह और मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने […]
नक्सली संगठन छोड़ कर मुख्यधारा में लौटें
मदनपुर : मदनपुर प्रखंड के अति नक्सलग्रस्त गांव आजाद बिगहा व सहियारी में सोमवार को पुलिस अधिकारियों ने गांववालों के बीच जाकर धोती व साड़ियां बांटी. एएसपी (अभियान) राजेश कुमार सिंह और मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने गांववालों तक पहुंच कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी.
इस दौरान उन्होंने उन घरों में जाकर लोगों से मुलाकात की, जिनके बच्चे किसी कारणवश नक्सली संगठन में सक्रिय हो गये थे. इस दौरान इंस्पेक्टर श्याम किशोर सिंह की नजर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर पड़ी, जो अपने बेटे का इंतजार कर रो रहा था. इस बुजुर्ग के बेटे का नाम सुरेश भुइंया उर्फ राकेश है, जो 10-12 साल पहले घर छोड़ कर नक्सलियों के साथ चला गया था और अब तक घर वापस नहीं आया. घर पर बैठी पत्नी, एक मासूम बच्ची और बुजुर्ग पिता अब तक राकेश की राह देख रहे हैं.
बेटे का इंतजार कर रहे 70 साल के बुजुर्ग सीता भुइंया का सामना जब मदनपुर सर्किल इंस्पेक्टर शाम किशोर सिंह से हुआ, तो उनकी आंखें छलक आयीं. उन्होंने लड़खड़ाते हुए जुबान से कहा कि आज भी उस वक्त उनका दिल रो उठता है, जब मासूम बच्ची उससे पूछती है कि मेरे पापा कब आयेंगे. पिता ने बताया कि राकेश के बारे में सुनने में आता है कि वह झारखंड के जंगलों में बंदूक लेकर घूमता है और नक्सली संगठन का सब जोनल कमांडर है.
बाकी दो बेटे परदेश में रह कर नौकरी करते हैं. इस दौरान पुलिस अधिकारी ने सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करनेवाले नक्सलियों के साथ सरकार रियायत बरतती है और उनके पुनर्वास के लिए भी मदद करती है. इस दौरान राकेश के पिता सीता भुइंया को धोती, कमलेश सिंह भोक्ता की पत्नी मालो देवी को साड़ी व रामलगन भुइंया की पत्नी शांति देवी को साड़ी भी दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement