Advertisement
गैस कनेक्शन की जांच के नाम पर हो रही ठगी
दाउदनगर अनुमंडल : गैस उपकरणों की जांच के लिए कुछ फर्जी लोग भी फर्जी एजेंसी के नाम पर गांव में घूम कर गैस उपभोक्ताओं से 400 रुपये तक की नाजायज वसूली कर रहे हैं. ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और दाउदनगर की उर्मिला गैस एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि का पत्र देखने के बाद ही […]
दाउदनगर अनुमंडल : गैस उपकरणों की जांच के लिए कुछ फर्जी लोग भी फर्जी एजेंसी के नाम पर गांव में घूम कर गैस उपभोक्ताओं से 400 रुपये तक की नाजायज वसूली कर रहे हैं.
ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और दाउदनगर की उर्मिला गैस एजेंसी के अधिकृत प्रतिनिधि का पत्र देखने के बाद ही अपने गैस उपकरणों की जांच कराएं. यह अपील उर्मिला गैस एजेंसी के संचालक डाॅ प्रकाश चंद्रा ने गैस उपभोक्ताओं से करते हुए कहा है कि पेट्रोलियम कंपनी द्वारा गैस उपकरणों की जांच करायी जाती है. प्रत्येक दो वर्ष पर गैस उपकरणों की जांच कराना अतिआवश्यक है. उपकरणों की जांच के साथ ही दुर्घटना बीमा भी हो जाता है.
इसके लिए एजेंसी द्वारा मात्र 150 रुपया निर्धारित दर है, जिसकी रसीद दी जाती है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ फर्जी लोग उर्मिला गैस एजेंसी का फर्जी रसीद छपवा कर उपभोक्ताओं को दिग्भ्रमित कर उनसे गलत तरीके से पैसे ऐंठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गैस उपकरणों की जांच कराने के पहले उर्मिला गैस एजेंसी का रसीद और अधिकृत पत्र जरूर देखें और जांच कराने के पूर्व गैस एजेंसी कार्यालय के नंबर पर फोन कर अवश्य कंफर्म कर लें.
जालसाजों के चक्कर में नहीं पड़ें. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन नि:शुल्क है. दलालों के चक्कर में न पड़ें और यदि कोई कनेक्शन या फॉर्म के नाम पर पैसा मांगता है, तो नहीं दें और तुरंत एजेंसी कार्यालय को सूचित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement