Advertisement
निजी जमीन पर गाड़ा लाल झंडा, कब्जे की कोशिश!
पीड़ितों ने थाने में की लिखित शिकायत दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या छह में एक जमीन पर रविवार को कुछ लोगों द्वारा झंडा व झोपड़ी गिरा कर कब्जा करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमीन मालिकों द्वारा दो अलग-अलग आवेदन दाउदनगर थाना में दिये […]
पीड़ितों ने थाने में की लिखित शिकायत
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या छह में एक जमीन पर रविवार को कुछ लोगों द्वारा झंडा व झोपड़ी गिरा कर कब्जा करने का प्रयास किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में जमीन मालिकों द्वारा दो अलग-अलग आवेदन दाउदनगर थाना में दिये गये हैं.
एक आवेदन वार्ड संख्या 11 निवासी श्याम सुंदर सिन्हा ने दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पिता शशि कुमार सिन्हा के नाम से दाउदनगर-बारुण रोड में पिराही बाग पुल नील कोठी के पास पूर्व से जमीन है. दशहरा के पूर्व जमीन को भरवाया था और बाउंड्री करवाना था.
आवेदन में कई के नाम देते हुए कहा गया है कि लगभग 50 अन्य लोगों ने आकर इनकी जमीन पर झंडा गाड़ दिया है और झोपड़ी बना रहे हैं. उन्होंने आवेदन में आरोप कहा है कि जमीन भरवाते समय तीन नामजद आरोपितों ने आकर स्वयं को अनुसूचित जाति का बताते हुए कथित रूप से पांच लाख रुपये की मांग की थी और नहीं देने पर समाज को उसका कर जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी थी.
आवेदन में कहा गया है कि आरोपितों ने अपने समाज के लोगों को बुला कर उनकी जमीन पर झंडा एवं झोपड़ी गाड़ दिया है. वहीं पुराना शहर वार्ड संख्या छह निवासी मोहन प्रसाद प्रजापति, मोहन प्रजापति व कृष्णा प्रसाद प्रजापति ने भी एक संयुक्त आवेदन दाउदनगर थाना में दिया है. इसमें भी नौ लोगों को आरोपित बनाते हुए कहा गया है कि उन लोगों ने वर्ष 2000 में जमीन खरीदी थी, जिस पर दशहरा के पूर्व जमीन में मिट्टी भरवायी गयी थी.
आरोपितों ने रविवार को पहुंच कर जमीन पर झंडा गाड़ कर झोपड़ी लगा दी है. इन्होंने भी आवेदन में आरोप लगाया है कि जमीन भरवाते समय आरोपितों ने 50 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से कथित तौर पर मांग की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन प्राप्त होने के बाद दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त जमीन पर जाकर छानबीन की. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement