27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य पार्षद के खिलाफ करेंगे मानहानि का दावा

सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई, अब करेंगे एक करोड़ का दावा औरंगाबाद कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम के दौरान शहर में स्वागत बोर्ड पर नाम व फोटो अंकित नहीं होने के बाद पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता और मुख्य पार्षद उदय गुप्ता के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वार अब न्यायालय जाने की तैयारी […]

सोशल मीडिया से शुरू हुई लड़ाई, अब करेंगे एक करोड़ का दावा
औरंगाबाद कार्यालय : दशहरा व मुहर्रम के दौरान शहर में स्वागत बोर्ड पर नाम व फोटो अंकित नहीं होने के बाद पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिव गुप्ता और मुख्य पार्षद उदय गुप्ता के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वार अब न्यायालय जाने की तैयारी में है.
शिव गुप्ता ने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य पार्षद की करतूत से उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है, जो बरदाश्त योग्य नहीं है. मुख्य पार्षद उदय गुप्ता के खिलाफ वे न्यायालय जायेंगे और एक करोड़ का मानहानि मुकदमा करेंगे. शिव गुप्ता ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान पूर्व मुख्य पार्षद ने शहर में कई जगहों पर स्वागत द्वार लगवाया था, जिस पर उन्होंने अपनी अनुशंसित योजना का नाम अंकित करवाया था न कि स्वागतकर्ता का नाम अंकित करवाया था. किसी भी अनुशंसित योजना का नाम हटाना किसी के अधिकार की बात नहीं. मुख्य पार्षद जिस तरह से नगर पर्षद में काम कर रहे हैं, उससे आम लोगों में असंतोष है.
चारों तरफ शहर में गंदगी का अंबार लगा है. पांच माह होने को है, लेकिन एक भी योजना शहर के लिए अनुशंसित नहीं कर पाये हैं और उलटे पहले की अनुशंसित योजना से नाम हटा रहे हैं. इधर, मुख्य पार्षद उदय प्रसाद गुप्ता ने स्पष्ट कहा है कि बेवजह का बवाल है. ऐसी कोई भी बात पूर्व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि से नहीं हुई, जिससे उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचे. ज्ञात हो कि स्वागत बोर्ड से पूर्व मुख्य पार्षद का नाम हटाये जाने को लेकर मुख्य पार्षद और पूर्व मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि के बीच सोशल मीिडया पर चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर पहले से ही सूर्खियों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें