28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगठन को मजबूत करने पर जदयू का जोर

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में जदयू की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन डाॅ रामेश्वर कुशवाहा ने किया. इस मौके पर जदयू के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रेस […]

बैठक में जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित देवी मंदिर के समीप सामुदायिक भवन में जदयू की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन डाॅ रामेश्वर कुशवाहा ने किया. इस मौके पर जदयू के सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे. प्रेस बयान जारी कर प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रकोष्ठ दल के लोग यथाशीघ्र कमेटी विस्तार कर सूची को कार्यालय में मुहैया करायेंगे. साथ ही साथ मतदान केंद्र स्तरीय कमेटी का गठन व बीएलओ का सूची मुहैया करें और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बाल विवाह व दहेजप्रथा उन्मूलन खत्म करने पर दिशा निर्देश दिया.
ग्रामीण क्षेत्र में इसकी प्रचार-प्रसार करने की अपील की. खासकर संगठन की मजबूती पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस मौके पर जदयू नेता सुरिष्ठ सिंह, शत्रुध्न शरण सिंह, अजय कुमार, कृष्णा राम, ललन कुमार, जयचंद्र सिंह, नवल यादव, नागमणि वर्मा, आनंद वर्मा, मिथिलेश सिंह, श्रवण चौधरी, रंजीत पांडेय के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें