22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में बंद रहीं जम्होर बाजार की सभी दुकानें

सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों ने की थी बदमाशी औरंगाबाद नगर : जम्होर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मोड़ डिहरी के ग्रामीणों द्वारा अनुग्रह नारायण स्टेशन पर दुकानों में तोड़फोड़ और व्यवसायियों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को जम्होर के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर आक्रोश जताया. […]

सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों ने की थी बदमाशी
औरंगाबाद नगर : जम्होर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मोड़ डिहरी के ग्रामीणों द्वारा अनुग्रह नारायण स्टेशन पर दुकानों में तोड़फोड़ और व्यवसायियों के साथ मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को जम्होर के व्यवसायियों ने बाजार बंद कर आक्रोश जताया. इस दौरान व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. जम्होर के व्यवसायियों का कहना था कि मोड़ डिहरी के कुछ लोग प्रत्येक वर्ष मूर्ति विसर्जन के दौरान हमलोगों के साथ मारपीट करते हैं.
इसके अलावे आये दिन सामान की खरीदारी कर पैसा नहीं देते हैं. सोमवार की देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान शराब के नशे में रहे दर्जन भर लोगों ने दुकान में घुस कर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि पैसा व अन्य सामान लेकर भाग गये.
जब तक उपद्रवियों पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक दुकानें बंद रहेंगी. व्यवसायियों द्वारा दुकानें बंद कर आक्रोश व्यक्त करने की सूचना पाकर जम्होर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और व्यवसायियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया.
लेकिन, व्यवसायियों ने एक भी उनकी बात नहीं सुनी. स्थिति को बिगड़ते देख सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर एके साहा पहुंचे और व्यवसायियों को आश्वासन दिया कि जो भी लोग दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर लोग शांत हुए और अपनी-अपनी दुकानें खोली. इधर, घटना के बाद जम्होर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. भारी संख्या में पुलिस जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया मूर्ति का विसर्जन : सोमवार की देर शाम सदर प्रखंड के मोड़ डिहरी के ग्रामीण मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए जम्होर स्थित पुनपुन नदी में ले जा रहे थे.
जुलूस में शामिल कुछ लोग शराब के नशे में धुत थे. जैसे ही जुलूस अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के पास पहुंचा, वैसे ही जुलूस में शामिल शरारती तत्वों ने गुप्ता होटल, रवि शू स्टोर, दीपक मोबाइल दुकान, फैशन वर्ल्ड में घुस कर तोड़-फोड़ शुरू कर दी और व्यवसायियों के साथ मारपीट भी की. घटना की जानकारी जम्होर के ग्रामीणों को मिली, तो वे लोग भी आक्रोशित हो गये और जुलूस में शामिल मोड़ डिहरी के ग्रामीणों को खदेड़ कर पिटाई करना शुरू कर दिया.
इस घटना के बाद मोड़ डिहरी के ग्रामीण मां दुर्गा की प्रतिमा को छोड़ कर गांव पहुंच गये और एनएच 98 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मोड़ डिहरी के ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन की उपस्थिति में बेवजह पिटाई की गयी है. वे लोग शांति से जुलूस लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में रोक कर पीटा गया. वहीं जम्होर के ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया.
इन लोगों का कहना था कि जुलूस में शामिल सभी लोग शराब के नशे में थे और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की. यही कारण हुआ कि दुकान में तोड़फोड़ की गयी. स्थिति को बिगड़ते देख एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया और अपनी निगरानी में मध्य रात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कराया.
मारपीट की घटना के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी : जम्होर में व्यवसायियों के साथ मारपीट व दुकान में तोड़फोड़‍ मामले में व्यवसायी राहुल कुमार के बयान पर जम्होर थाना में प्राथिमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मोड़ डिहरी निवासी शिपू सिंह, पंकज कुमार, अरविंद सिंह, गोलू सिंह, मुन्ना सिंह, चुना सिंह, छोटू सिंह, गांधी सिंह, तरुण सिंह, आलोक सिंह सहित 12 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 341, 385, 379, 504, 506 के तहत थाना कांड संख्या 95/17 दर्ज किया गया है.
कांड का अनुसंधानकर्ता सत्येंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया है. मोड़ डिहरी के ग्रामीणों द्वारा अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. पुलिस उपद्रवियों पर कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें