27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम जुलूस के दौरान बच्चों ने भी दिखाये करतब

पूरे जिले में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम डीएम-एसपी ने खुद की मॉनीटरिंग औरंगाबाद शहर : मातम का पर्व मुहर्रम रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाया गया. व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बीच मुहर्रम की 10वीं पर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में भी ताजिया जुलूस निकाला गया. हसन हुसैन के नारों के साथ […]

पूरे जिले में सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

डीएम-एसपी ने खुद की मॉनीटरिंग

औरंगाबाद शहर : मातम का पर्व मुहर्रम रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मनाया गया. व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बीच मुहर्रम की 10वीं पर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में भी ताजिया जुलूस निकाला गया. हसन हुसैन के नारों के साथ बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए. शहर के कई मुहल्लों से विभिन्न कमेटियों द्वारा निकाला गया जुलूस शहर के पुरानी जीटी रोड होते हुए छोटी करबला मैदान तक पहुंचा. इस दौरान विशाल ताजिया के साथ दर्जनों अखाड़ों के ताजिया जुलूस शामिल हुए. जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों तथा लाठी डंडे से लैस थे. जुलूस के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी करतब दिखाये.

सुरक्षा के भी थे पुख्ता इंतजाम : मुहर्रम जुलूस के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी चौक-चौराहों से लेकर जुलूस निकलनेवाले मुहल्लो में भी भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे.

पुरानी जीटी रोड भी सैकडो की संख्या में पुलिस बलो की तैनाती की गयी थी. कही किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो इसे ध्यान में रखते हुये एसपी डा सत्यप्रकाश व डीएम कंवल तनुज खुद मॉनेटरिंग कर रहे थे. जामा मस्जिद के समीप कैंप में भी पदाधिकारियों को लगाया गया था.

केजीएन ने जीता फन-ए-सिपहगिरी का मुकाबला : मुहर्रम पर शहर के न्यू काजी मुहल्ले में मोजाहिद इस्लाम मुहर्रम कमेटी द्वारा फन-ए-सिपहगिरी का ईनामी मुकाबले का आयोजन किया गया़ इसमें विभिन्न मुहल्लों से कई कमेटियों के लोग शामिल हुए़ मुकाबले का उद्घाटन विधायक आनंद शंकर व गोपाल प्रसाद सिंह ने किया़

विधायक ने एकता व सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की़ उन्होंने कहा कि पर्व किसी भी समुदाय का हो, इसे साथ मिल कर मनाना चाहिए़ इस मुकाबले में प्रथम केजीएन मदरसा रोड, द्वितीय इस्लाम टोली व तृतीय स्थान पर अली नगर की टीम रही़ मौके पर सैयद मंजर हसन, सैयद अनवर जाफरी, सैयद शकील, नौशाद, शमशेर, आफताब, वासिफ आदि मौजूद थे़

मुहर्रम जुलूस के दौरान एकता का दिया परिचय : रविवार को शहर में मुहर्रम जुलूस निकाला गया़ ताजिये व सिपड के साथ निकाले जुलूस में पठान टोली, कुरैशी मुहल्ला, इस्लाम टोली, शेखजी चौक, नावाडीह, कलामी मुहल्ला, अली नगर, अंसार बाग, अजमेर नगर, पुरानी काजी मुहल्ला सहित अन्य मुहल्लों की कमेटियों के लोग शामिल हुए़

समाजसेवी शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने लोगों को गुलाब का फूल देकर एकता व शांति का संदेश दिया़ सल्लू ने कहा कि पर्व किसी भी समुदाय का हो, इसे एकजुट होकर मनाएं. जुलूस में शामिल लोगों के लिए पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी़ समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने नावाडीह रोड में पेयजल की व्यवस्था करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें