Advertisement
डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले जमादार व चालक निलंबित
पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग औरंगाबाद शहर : पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश ने सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार के साथ मारपीट मामले में नगर थाना के जमादार व चालक को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में जमादार ज्याउल कमर , […]
पिटाई करने वाले पुलिस कर्मी को बर्खास्त करने की मांग
औरंगाबाद शहर : पुलिस अधीक्षक डा सत्यप्रकाश ने सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार के साथ मारपीट मामले में नगर थाना के जमादार व चालक को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के क्रम में जमादार ज्याउल कमर , चालक शैलेश कुमार सिंह दोषी पाये गये हैं. इन दोनो के कारण ही शहर में इतना बड़ा बवाल हुआ और जांच के क्रम में इन दोनो की लापरवाही सामने आयी है.
लापरवाही व डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप में दोनों को निलंबित किया गया है. एसपी ने बताया कि अभी तक डॉक्टर द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित सूचना थाने को नहीं दी गई है जिसके कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है . सदर अस्पताल की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. इस अस्पताल में आने वाले लोगों को साथ मेंपरिचय पत्र लाना होगा ताकि अनावश्यक रूप से कोई व्यक्ति अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सके .
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिलाधिकारी से वार्ता की गयी है कि जिला मुख्यालय में जो पत्रकार हैं उन्हें परिचय पत्र दिया जाये, ताकि भीड़ में उनकी पहचान हो सके. इस घटना में मीडियाकर्मी को भी गलती से चोट लगी है, इसके लिए हमें काफी दुख है. गौरतलब है कि महाराजगंज रोड में शुक्रवार को डॉक्टर मनीष कुमार व नगर थाना की पुलिस साइड लेने के लिए आपस में भिड़ गये थे. जिसके कारण शहर में बवाल व लाठी जार्च हुआ. इस दौरान अस्पताल में पुलिस बलों द्वारा लाठीचार्ज की गई थी.
वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों द्वारा पुलिस पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था. घटना के विरोध में पुलिस जवान व चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे, लेकिन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से वार्ता होने के बाद डॉक्टर लोग कार्य पर कुछ ही देर बाद लौट गए. इस मामले में आगे कौन सी कार्रवाई की जाती है यह तो समय पर ही पता चलेगा .अभी तक किसी भी व्यक्ति के ऊपर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement