Advertisement
बरंडा का पूजा पंडाल बन रहा आकर्षण का केंद्र
अंबा : ढिबरा थाना का बरंडा गांव में मां दुर्गा की पूजा पंडाल नक्सलग्रस्त क्षेत्र के लिए अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर रहा है. दूरस्थ क्षेत्र में बने पंडाल को देख नक्सल ग्रस्त क्षेत्र के ग्रामीण खुश हो रहे हैं. पूजा कमेटी के संस्थापक सोनू सिंह ने बताया कि पंडाल निर्माण का काम अंबा के बैरांव […]
अंबा : ढिबरा थाना का बरंडा गांव में मां दुर्गा की पूजा पंडाल नक्सलग्रस्त क्षेत्र के लिए अनोखा दृश्य प्रस्तुत कर रहा है. दूरस्थ क्षेत्र में बने पंडाल को देख नक्सल ग्रस्त क्षेत्र के ग्रामीण खुश हो रहे हैं. पूजा कमेटी के संस्थापक सोनू सिंह ने बताया कि पंडाल निर्माण का काम अंबा के बैरांव गांव निवासी दिलीप सिंह ने किया है. उक्त स्थानीय कलाकार की लोग सराहना कर रहे है. कलाकार से जब मीडिया ने पूछा तो उसने बताया कि उसने रांची में रहकर पंडाल निर्माण का कार्य को सीखा है.
उसकी इच्छा थी कि वह दूरस्थ गांव के लोगों को भी अपने कला से रूबरू कराये. इसे देख कर ही उसने नक्सलग्रस्त क्षेत्र में पहले पंडाल निर्माण करने का निर्णय लिया. बरंडा गांव के लोग उक्त कलाकार के प्रति काफी उत्साहित दिखे. पूजा कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष राजू सिंह, सचिव सीतेश सिंह, उप-सचिव प्रवीण सिंह, कोषाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि पंडाल निर्माण से इस वर्ष भारी संख्या में दर्शनार्थी यहां पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement