Advertisement
खुद के खर्च से लगाया पोल, पर अब भी है बिजली आने का इंतजार
जनवरी महीने में ही सात हजार रुपये खर्च कर मुहल्लेवालों ने लगाये 10 पोल अब मुहल्ले तक तार लगाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों से लगा रहे गुहार दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के नंदनगर मुहल्ला पटना रोड से पश्चिम तथा पटना नहर से पूरब बाजार रोड से उतर में स्थित है, जहां […]
जनवरी महीने में ही सात हजार रुपये खर्च कर मुहल्लेवालों ने लगाये 10 पोल
अब मुहल्ले तक तार लगाने के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों से लगा रहे गुहार
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय के नंदनगर मुहल्ला पटना रोड से पश्चिम तथा पटना नहर से पूरब बाजार रोड से उतर में स्थित है, जहां आज तक बिजली नहीं पहुंच पायी है.
मुहल्लेवासियों का कहना है कि जनवरी माह में ही सात हजार की लागत से 10 पोल खड़ा कर दिया गया था, लेकिन अब तक बिजली कंपनी के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया.
नागेंद्र सिंह, रवि कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, केदार साव, सुजीत कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, रामानंद सिंह, सुनील यादव आदि ग्रामीणों का कहना है कि पहले बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा बार-बार पोल नहीं होने की बात कही जाती थी. कहा जाता था कि पोल नहीं है, तो कनेक्शन कैसे होगा, लेकिन जब वहां के ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर सात हजार जमा किये और फिर पोल को खड़ा किया, तब भी अभी तक बिजली का तार मेन रोड से लेकर 10 पोल तक नहीं टांगा गया है.
नौ महीने पहले ही इस मोहल्ले में 10 पोल गड़वाया गया है.ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनी के एसडीओ से लगभग चार-पांच बार संपर्क किया गया है और लिखित आवेदन भी दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर सितंबर माह के अंदर अगर तार नही टांग गया, तो अगले महीने में प्रोजेक्ट कार्यालय के सामने धरना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement