Advertisement
खेलकूद प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी किये गये सम्मानित
तीन दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय स्पर्धा का समापन औरंगाबाद शहर : शहर के गेट स्कूल मैदान में पिछले 16 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी़ जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे जिले से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं इस खेल में […]
तीन दिनों तक चलनेवाली जिलास्तरीय स्पर्धा का समापन
औरंगाबाद शहर : शहर के गेट स्कूल मैदान में पिछले 16 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गयी़ जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता में पूरे जिले से प्रतिभावान छात्र-छात्राएं इस खेल में सम्मिलित हुए. प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को बॉलीबॉल, 100 मीटर, 200 मीटर व 800 मीटर दौड़, लांग जंप, हाइ जंप, शॉटपुट, जेबलिंग व डिस्कस थ्रो खेल खेला गया़ दूसरे दिन रविवार को फुटबॉल, बैंटमिंटन, चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया़
सोमवार को अंतिम दिन क्रिकेट, कुश्ती के साथ प्रतियोगिता के साथ संपन्न हो गयी़ जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सफल प्रतिभागियों का चयन प्रतिभा व मेहनत के अनुसार किया गया है़ जिलास्तरीय प्रतियोगिता में चयन छात्र-छात्राओं को राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा़ सोमवार को सफल प्रतिभागियों को डीएम कंवल तनुज ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया़
इस मौके पर डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है़ खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका ऐस खेल आयोजनों से होता है़ खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के पदाधिकारियों का काफी सहयोग रहा है़ प्रतिभागियों को परेशानी को देखते हुए नाश्ता से लेकर पेयजल तक का प्रबंध किया गया था़
खेल में देरी हुई, तो छात्रों ने किया हंगामा : जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के पहले ही दिन छात्र-छात्राओं ने गेट स्कूल में आयोजित खेल निर्धारित समय से विलंब होने पर हंगामा किया़ पहले दिन पेयजल भी उपलब्ध नहीं हुआ था, जिससे नाराज प्रतिभागियों ने खेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया़ खेल विलंब से शुरू होने पर नाराज छात्र-छात्राओं ने कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की़ हालांकि, जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि जो लोग मारपीट किये हैं, वो बाहरी लोग है़
खेल देखने आये थे, इसी बीच आपस में कहासुनी हुई और मारपीट की़ इधर, शहर के कुछ लोगों ने खिलाड़ियों को नाश्ता, पेयजल व अन्य सुविधा नहीं देने पर जिला खेल पदाधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाया है़ यहां तक जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन से संबंधित न तो मीडिया कार्यालय व न तो पदाधिकारियों तक सूचना पहुंचाने का आरोप लगाया है़
जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने बताया कि वह गया जिले के खेल पदाधिकारी हैं, यहां प्रभार दिया गया है. वह एक दिन पहले औरंगाबाद पहुंचे और जल्दबाजी में खेल का आयोजन करवाया गया, जिसके कारण परेशानी हुई है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement