Advertisement
देवशिल्पी विश्वकर्मा की उपासना सांस्कृतिक आयोजनों की धूम
शैक्षणिक व औद्योगिक संस्थानों में मनी िवश्वकर्मा पूजा सच्चिदानंद िसन्हा कॉलेज में भी स्थापित की गयी थी भव्य प्रतिमा रेलवे स्टेशन, श्री सीमेंट समेत आईटीआई व अन्य संस्थानों में गहमागहमी औरंगाबाद कार्यालय : देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा पूरे जिले में हर्षोल्लास व धूमधाम से की गयी. सोमवार को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के […]
शैक्षणिक व औद्योगिक संस्थानों में मनी िवश्वकर्मा पूजा
सच्चिदानंद िसन्हा कॉलेज में भी स्थापित की गयी थी भव्य प्रतिमा
रेलवे स्टेशन, श्री सीमेंट समेत आईटीआई व अन्य संस्थानों में गहमागहमी
औरंगाबाद कार्यालय : देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा पूरे जिले में हर्षोल्लास व धूमधाम से की गयी. सोमवार को गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शहर के बाइपास रोड, टिकरी मुहल्ला, धर्मशाला चौक, सिन्हा कॉलेज मोड़ पर प्रतिमा स्थापित किया गया था.
इसके अलावे प्रमुख व्यापारिक, औद्योगिक व तकनीकी संस्थानों में पूरे भक्तिभाव के साथ पूजा-अर्चना की गयी. सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने निष्ठापूर्वक पूजा-अर्चना की. विद्वान आचार्य विंध्याचल पाठक ने बताया कि देवशिल्पी विश्वकर्मा अपने विशिष्ट ज्ञान और विज्ञान के कारण न केवल मानव अपितु देवों के बीच आदि काल से पूजित और वंदित है.
वे सृष्टि के प्रथम सूत्रधार कहे गये हैं. औरंगाबाद जिले में भी भगवान विश्वकर्मा के आविष्कार के रूप में देव सूर्य मंदिर, उमगा सूर्य मंदिर सहित कई पूजनीय स्थल है.
महाविद्यालय परिसर में पूजन के दौरान असिस्टेंट प्रो नीरज कुमार, आलोक कुमार, प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी, सुप्रिया मिश्रा, आयुषी कुमारी, आंशिका कुमारी, रूपा कुमारी, विक्रम कुमार, नीतीश कुमार, दीपक कुमार आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
भक्तिमय रहा माहौल : औरंगाबाद नगर. रविवार को पूरे जिले में विश्वकर्मा पूजा की धूम धाम के साथ मनायी गयी. इस पर्व को लेकर काफी लोग उत्साहित थे. शहर में जगह-जगह पर लोगों द्वारा विश्वकर्मा भगवान के विभिन्न आकार की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, इंडस्ट्रीज, छोटे-बड़े इलेक्ट्रानिक्स दुकानों श्री सीमेंट, सिद्धार्थ आईटीआई इत्यादि जगहों पर प्रतिमाएं स्थापित की गयी थीं. इस पावन पर्व को लेकर पूजा-पंडालों के साथ-साथ बाजार में भी काफी रौनक दिखायी दी. लोग पूजा संबंधी वस्तुएं जैसे फल-फूल, पत्तियां आदि की खरीदारी करते नजर पूरे दिन आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement