28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी के साथ ड्यूटी करें, तो जरूर रुकेंगे अपराध : राजेश

113 जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर दी गयी ब्लू रंग की टोपी, वर्दी व बैज कर्तव्यनिष्ठा से नौकरी करने की दिलायी शपथ औरंगाबाद नगर : पुलिस लाइन में सोेमवार को 113 प्रशिक्षु पुलिस जवानों की अंतिम परेड करायी गयी. मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी राजेश कुमार ने प्रशिक्षु जवानों को वर्दी, बैच, टोपी देते हुए […]

113 जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर दी गयी ब्लू रंग की टोपी, वर्दी व बैज
कर्तव्यनिष्ठा से नौकरी करने की दिलायी शपथ
औरंगाबाद नगर : पुलिस लाइन में सोेमवार को 113 प्रशिक्षु पुलिस जवानों की अंतिम परेड करायी गयी. मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी राजेश कुमार ने प्रशिक्षु जवानों को वर्दी, बैच, टोपी देते हुए कर्तव्यनिष्ठा से नौकरी करने की शपथ दिलायी. मौके पर उन्होंने कहा कि अंतिम परेड होने के बाद आप सभी प्रशिक्षु जवान सिपाही बन गये हैं.
आज का दिन वैसे जवानों को मिलता है, जो सौभाग्यशाली होते हैं. पुलिस जवानों को कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ेगा़ धूप, बरसात व ठंड के मौसम में भी डयूटी करना सिपाही की जिम्मेदारी बनती है़ इस ट्रेनिंग सेंटर में जो प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक डाॅ सत्यप्रकाश द्वारा दिया गया है, वह सराहनीय है़ उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को चुनौतियों को भी सामना करना करना पड़ता है़ आप ही लोगों के कंधों पर हम सभी लोग निर्भर रहते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध तब रुकेगा, जब पुलिस जवान जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करेंगे़ पुलिस ही एक ऐसा तंत्र है, जो प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ही क्षणों में न्याय व मदद देने की काम करती है़ पुलिस की छवि को बदनाम नहीं करें, उसका निर्वहन करें, ताकि आम-अवाम में एक अच्छा मैसेज जा सके़
ये रहे मौजूद : पारन परेड समापन के दौरान अच्छे परेड करने वाले प्लाटून कमांडर भूषण कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार, अमरजीत कुमार, मनीष कुमार, रामप्रवेश सिंह को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम का संचालन बंभडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में अभियान एएसपी राजेश कुमार सिंह, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के सहायक कमाडेंट नागेंद्र कुमार सिंह, डीएसपी मेजर रामनरेश सिंह, सदर एसडीपीओ पीएन साहु, दाउदनगर एसडीपीओ संजय कुमार, मेजर अवधेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल, उदय दुबे आदि मौजूद थे.
जनता के दिल में विश्वास कायम करें
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने कहा कि प्रशिक्षण समाप्त हो गया है, अब परीक्षा की बारी आ गयी है़ जीवन को किस छोर पर ले जायेंगे, यह आपके ऊपर निर्भर है़ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति आपके पास विश्वास व उम्मीद के बीच आते हैं, उसकी मदद करें. चोर, अपराधी व नक्सली के दिल में भय कायम करना है और जनता के दिल में विश्वास कायम करना है. जोश में होश नहीं खोना है, क्योंकि आज मानवाधिकार का समय है़ दिल के साथ दिमाग को हाथ में रखना है, नहीं तो कुछ भी गलती होने पर असामाजिक तत्व विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर देते हैं.
गरीबों की मदद करने पर रोशन होगा नाम
एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि देश की सेवा करने का जो संकल्प आप सभी जवानों ने लिया हैं, उसे कर्तव्य के साथ निभाएं. नौकरी के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है़ उसे धैर्यपूर्वक संभालने का काम करेंगे़ पुलिस सुख व दुख में भी सबसे पहले पहुंचती है़ भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे, गरीबों को मदद करेंगे तो आपका नाम रौशन होगा़ हर व्यक्ति को जीवन में सम्मान पाने पर जोर देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें