Advertisement
कंधे पर साइकिल लेकर गांव से निकलते हैं लोग
अनुमंडल मुख्यालय से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर फेल दिख रहे विकास के दावे दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के संसा पंचायत स्थित पश्चिमी करमाही गांव में सड़क की स्थिति बदतर है. दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर दाउदनगर-गया रोड से उत्तर पश्चिमी करमाही गांव स्थित है, जहां करीब 100 घरों […]
अनुमंडल मुख्यालय से महज ढाई किलोमीटर की दूरी पर फेल दिख रहे विकास के दावे
दाउदनगर अनुमंडल : प्रखंड के संसा पंचायत स्थित पश्चिमी करमाही गांव में सड़क की स्थिति बदतर है. दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर दाउदनगर-गया रोड से उत्तर पश्चिमी करमाही गांव स्थित है, जहां करीब 100 घरों की आबादी निवास करती है.
इस गांव के लोगों का प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय व बाजार तक आवागमन होता है. गांव जानेवाली कच्ची सड़क जर्जरता का शिकार हो गयी है. बरसात के कारण कच्ची सड़क कीचड़युक्त हो गयी है.
सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. ग्रामीणों का पैदल आवागमन करना तक मुश्किल हो गया है. सौरभ कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, मुकेश कुमार, मंगल पांडेय, बबलु कुमार, राजबल्लभ कुमार, परमेश्वर सिंह, वार्ड सदस्य जयगोबिन्द सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जब-जब वर्षा होती है, तो गांव के लोगों को उस रोड से आने-जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साइकिल कंधे पर टांगना पड़ता है और चप्पल-जूता हाथ में लेकर जाना पड़ता है. छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने में बहुत ही कठिनाइयां उत्पन्न होती हैं.
ग्रामीण इस रोड के निर्माण की मांग को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार तक लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस गांव के रोड के निर्माण के प्रति अब तक कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है. पश्चिमी करमाही गांव की स्थिति 50 वर्ष पहलेवाली स्थिति से भी अधिक खराब हो गयी है, जबकि इसी गांव से थोड़ी दूरी पर पूर्वी करमाही जानेवाला रास्ता पीसीसी बन गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement