Advertisement
समेकित योजना से ही दूर होंगी लोगों की मुश्किलें, सजेगा शहर
शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रैफिक व अन्य मसलों पर काम कर रही नगर पर्षद प्रभात खबर से बातचीत में शहरवासियों ने रखी अपनी राय औरंगाबाद सदर : इस बार शहर की आबादी को ध्यान में रख कर ट्रैफिक, परिवहन व पार्किंग की व्यवस्था पर नगर पर्षद काम कर रहा है. कुछ दिन […]
शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुए ट्रैफिक व अन्य मसलों पर काम कर रही नगर पर्षद
प्रभात खबर से बातचीत में शहरवासियों ने रखी अपनी राय
औरंगाबाद सदर : इस बार शहर की आबादी को ध्यान में रख कर ट्रैफिक, परिवहन व पार्किंग की व्यवस्था पर नगर पर्षद काम कर रहा है. कुछ दिन पूर्व शहर के अतिक्रमण पर गंभीरता दिखाते हुए जिलाधिकारी ने नगर पर्षद को इसे ठीक करने का दायित्व सौंपा था, लेकिन इस पर अभी पूरी योजना नहीं बन पायी है. शहर के विकास, विस्तार, सुंदरता, ट्रैफिक व परिवहन व्यवस्था पर नगर पर्षद कांप्रिहेन्सिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) तैयार करती है, तो सचमुच शहर की सूरत बदल सकती है.
लोगों की राय में शहर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण है, जिस पर चर्चा करते ही लोगों के मिजाज कुढ़ने लगता है. अगर इसका लंबे समय के लिए समाधान निकल पाया, तो इससे औरंगाबाद शहर राहत की सांस लेगा. शहर के विकास के लिए जो तैयारी की जा रही है, उस पर सोमवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के कुछ खास लोगों से बातचीत की गयी, जिसमें कई लोगों ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन व नगर पर्षद को चाहिए कि लोगों से सुझाव ले और एक ओरियेंटेड डेवलपमेंट प्लान भी तैयार करे, ताकि योजनाएं लागू होने के बाद सचमुच शहर की सूरत बदली हुई नजर आये और आनेवाले भविष्य में भी लोगों को इसका फायदा मिलता रहे.
कुछ लोगों का यह भी कहना था कि हमेशा जिला प्रशासन द्वारा एक प्लान तैयार किया जाता है, पर उसका मूर्त रूप देखने को नहीं मिलता है. इसका नतीजा है कि शहर में ट्रैफिल से लेकर अतिक्रमण तक हर मोरचे पर स्थिति बिगड़ती ही जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement