10 दिवसीय गणपति उत्सव का हुआ शुभारंभ
Advertisement
गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंज उठा पूरा शहर
10 दिवसीय गणपति उत्सव का हुआ शुभारंभ औरंगाबाद सदर : एक बार फिर से गणपति उत्सव को लेकर औरंगाबाद शहर धर्मनगरी बन गया है. हर ओर गणेश चतुर्थी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 दिवसीय गणेश उत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हो गया. सुबह से ही भगवान गणपति […]
औरंगाबाद सदर : एक बार फिर से गणपति उत्सव को लेकर औरंगाबाद शहर धर्मनगरी बन गया है. हर ओर गणेश चतुर्थी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. 10 दिवसीय गणेश उत्सव वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शुरू हो गया. सुबह से ही भगवान गणपति के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लग गयीं. हर कोई भगवान के दर्शन को लालायित था. गणपति उत्सव को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल दिख रहा है. ध्वनि विस्तारक यंत्र से निकल रहे वैदिक मंत्रोच्चारण और चारों तरफ बिखरे प्रकाश रोमांचित कर रहा है. हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार पूजा विधान में भी भगवान गणेश की पूजा-अर्चना का सबसे पहले विधान है. यही वजह है कि गणेश उत्सव के चलते अगले कुछ दिनों तक समूचे औरंगाबाद में गणपति की धूम दिखेगी.
शहर के धर्मशाला चौक स्थित गणपति मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और महाआरती को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है. वैसे तो वर्षों से माया नगरी मुंबई और बॉलीवुड गणपति बप्पा मोरया कहते आ रहे हैं, पर अब जब औरंगाबाद के लोग एक स्वर में गणपति बप्पा मोरया कहते हैं तो सचमुच लोगों को मायानगरी के गणपति के प्रति श्रद्धा व भक्ति भाव आंखो के सामने आ जाते हैं. ऐसे में पूरा शहर गणेशोत्सव के भक्ति भाव में डूब चुका है और हर ओर बस भगवान गणेश के जयकारे ही सुनने को मिल रहे हैं.
पहले दिन जिलाधिकारी ने की महाआरती : औरंगाबाद में गणेश उत्सव के पहले दिन ही महाआरती में श्रद्धालुओ का जनसैलाब उमड़ पड़ा. धर्मशाला चौक से लेकर नगर थाना और धरनीधर मोड़ तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. पता चला कि पांच हजार से अधिक श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए. खासकर महिलाओं की संख्या अधिक देखी गयी. महाआरती के पहले दिन जिलाधिकारी कंवल तनुज यजमान बनकर गणपति मंदिर पहुंचे. डीएम को परंपरा के अनुसार मंदिर के आचार्य विंध्याचल पाठक,सुनील मिश्रा, मृत्युंजय पाठक और सुनील पाठक ने पहले विधि-विधान से पूजा करायी, फिर डीएम ने जिले की सुख शांति और परिवार व आम लोगों की समृद्धि की कामना के साथ गणपति की महाआरती उतारी. गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूरति मोरया के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा. इसके बाद डीएम ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement