बारुण : बारुण थाना में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें अंचलाधिकारी ने जमीन विवाद से संबंधित कई समस्याओं का निष्पादन किया. अंचलाधिकारी नोमान अहमद ने बताया कि पहाड़पुर निवासी रामचंद्र राम ने अपने विपक्षी सीताराम दास पर जमीन विवाद के मामले को लेकर आये. दोनों पक्षों की बात सुन अगले तिथि का समय दिया गया है. बारुनडीह के निवासी नवदीप सिंह ने अपने विपक्षी बारुनडीह के निवासी अशोक सिंह पर रास्ते का विवाद लेकर आये थे. तब
Advertisement
जनता दरबार में सीओ ने सुलझाये कई मामले
बारुण : बारुण थाना में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें अंचलाधिकारी ने जमीन विवाद से संबंधित कई समस्याओं का निष्पादन किया. अंचलाधिकारी नोमान अहमद ने बताया कि पहाड़पुर निवासी रामचंद्र राम ने अपने विपक्षी सीताराम दास पर जमीन विवाद के मामले को लेकर आये. दोनों पक्षों की बात सुन अगले तिथि का समय […]
दोनों पक्षों को नापी कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बारुण थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भी उपस्थित थे.
रफीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार को थाना परिसर में सीओ राघवेंद्र दयाल व थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार लगाया. सिहदा के कैलाश यादव व दिनेश यादव के बीच रैयती भूमि में विवाद को ले सुनवाई की गयी, जिसमें सीओ ने दोनों पक्षो को सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया गया. पोगर के संत कुमार सिंह व राजेंद्र सिंह के बीच रैयती भूमि को लेकर चल रहे विवाद में सुनवाई की गयी. इसमें दोनों पक्षो को अगली तिथि को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. सिहुली के अरविंद यादव व इंद्रदेव यादव के बीच भूमि विवाद में न्यायालय के आदेश के आलोक में कब्जा को लेकर विवाद की सुनवाई की गयी. इसमें दोनों पक्षों को सक्षम न्यायालय में जाने का निर्देश दिया. खड़वां गांव के संतन विश्वकर्मा ने काशी बिगहा में बेची गयी जमीन से क्रेता मनदीप यादव द्वारा अधिक जोतने को लेकर विवाद में भूमि की मापी कराने का निर्देश दिया गया. अंचल निरीक्षक रामदेव सिंह उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement