Advertisement
बैंककर्मियों की हड़ताल से 10 करोड़ का लेनदेन प्रभावित
अलग-अलग बैंकों की 263 शाखाएं रहीं बंद सरकार की नीतियों का किया विरोध औरंगाबाद नगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहें. हड़ताल में वाणिज्यिक बैंकों के साथ ही ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ […]
अलग-अलग बैंकों की 263 शाखाएं रहीं बंद
सरकार की नीतियों का किया विरोध
औरंगाबाद नगर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर रहें. हड़ताल में वाणिज्यिक बैंकों के साथ ही ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन बैंक भी शामिल हैं.
बैंकों की हड़ताल का असर पूरे जिले में देखने को मिला. हड़ताल को लेकर इन बैंकों के एटीएम भी प्रभावित हैं, लेकिन कामकाज और लेन-देन ठप रखने की तैयारी है. संघ के अध्यक्ष शारंधर सिंह ने बताया कि नौ सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल की गयी है. जिले के 263 ब्रांच की सारी शाखाएं बंद रहीं. बैंककर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ एक के बाद एक नियम बनाये जा रहे हैं. पुराने नियमों को भी बेवजह बदला जा रहा है. कहा कि बैंकिंग सुधार के बहाने सरकार जन विरोधी काम कर रही है. वसूली करने के बजाय औद्योगिक घरानों के बड़े ऋण बट्टे खाते में डाले जा रहे. यह आम जनता की गाढ़ी कमाई है, जो बड़े उद्योगपतियों की झोली में पहुंच रही है. मुनाफा कमा रहे सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. क्या यही बैंकिंग सुधार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement