औरंगाबाद कार्यालय : हाइड्रा मशीन से लोहे का सरिया उठाने के दौरान हुई हादसा में सीमेंट कंपनी के तीन मजदूर घायल हो गये. घायलों में नरारी थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी ललेंद्र कुमार की हालत गंभीर बतायी जा रही है और उसका इलाज नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार में चल रहा है. इस घटना के विरोध में मजदूरों ने प्लांट परिसर में बवाल काटा.
एक अफवाह उड़ी कि हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी है और शव को प्लांटकर्मियों ने छुपा दिया है. मजदूरों के बवाल की सूचना पाकर एसडीपीओ पीएन साहू, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और मजदूरों को किसी तरह शांत कराया. सीमेंट प्लांट के डीजीएम संदीप शर्मा ने कहा कि दुर्घटना में एक मजदूर जख्मी हुआ है, जिसका इलाज किया जा रहा है. कहां पर चूक हुई, इसकी जांच की जा रही है. कुछ मजदूरों ने बेवजह हंगामा खड़ा किया. इधर मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट प्लांट में रखे लोहे के सरिया को हाइड्रा मशीन से उठाया जा रहा था. मजदूर उसमें लगे हुए थे, इसी बीच सरिया में बंधा बांध अचानक टूट गया, जिससे तीन मजदूर घायल हो गये. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.