Advertisement
ह्रदय में छेद की बीमारी का होगा ऑपरेशन
औरंगाबाद नगर. रोटरी क्लब की एक बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. ह्रदय में छेदवाले वैसे रोगी, जिनकी उम्र 4 से 18 वर्ष तक है, उसका जांचोपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल रोटरी द्वारा कराया […]
औरंगाबाद नगर. रोटरी क्लब की एक बैठक अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. विश्व अंगदान दिवस के अवसर पर आयोजित इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. ह्रदय में छेदवाले वैसे रोगी, जिनकी उम्र 4 से 18 वर्ष तक है, उसका जांचोपरांत नि:शुल्क ऑपरेशन दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल रोटरी द्वारा कराया जायेगा.
यदि इस रोग से पीड़ित औरंगाबाद जिले में कोई हो तो, वे शीघ्र ही रोटरी क्लब औरंगाबाद से संपर्क करें. इसके लिए कैंप लगाने व व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए रोटेरियन जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है, जिसमें रोटेरियन कृष्णा गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता, मुन्ना प्रसाद शामिल होंगे. इसके अलावे महादलित टोले में स्वास्थ्य कैंप, उच्च विद्यालय में पौधारोपण, ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य सहायता केंद्र, रोटरी आंख अस्पताल के माध्यम से तीन हजार कैटरैक्ट का मुफ्त ऑपरेशन, इंटरैक्ट, रोट्रेक्ट क्लब की स्थापना तथा महत्वपूर्ण समस्याओं को लेकर जागरूकता रैली आदि आयोजित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सहेली सेंटर में झंडोतोलन करने का भी निर्णय लिया गया.
इस बैठक में सचिव रोटेरियन मरगूब आलम, महमूद आलम, संजय कुमार सिंह, महाबीर जैन, मुन्ना प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, शिव प्रसाद गुप्ता, संतोष गुप्ता, कृष्णा गुप्ता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement