Advertisement
बिहार में कानून नाम की चीज नहीं : वीरेंद्र
दाउदनगर अनुमंडल : बिहार में कानून नाम की चीज नहीं रह गयी है. कानून के राज का दावा करनेवाली एनडीए सरकार में स्थिति बद से बदतर है. अपराधी बेखौफ होकर हत्या, चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ये बातें ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कही हैं. विधायक ने […]
दाउदनगर अनुमंडल : बिहार में कानून नाम की चीज नहीं रह गयी है. कानून के राज का दावा करनेवाली एनडीए सरकार में स्थिति बद से बदतर है. अपराधी बेखौफ होकर हत्या, चोरी व डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
ये बातें ओबरा के राजद विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने कही हैं. विधायक ने कहा कि लखीसराय में निर्दोष लोगों की हत्या, दानापुर में राजद नेता वार्ड पार्षद केदार राय की हत्या जैसी घटनाएं कानून व्यवस्था के दावे को खोखला साबित करती हैं. राजनीतिक साजिश के तहत केदार राय की हत्या की गयी है. सरकार का विकास का दावा बिल्कुल निराधार है. शराबबंदी एक ढकोसला है.
अब खेत और खलिहान में के साथ- साथ शराब का होम डिलिवरी भी हो रहा है. सारी योजनाएं विफल हो गयी हैं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन,कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना की हालत देखी जा सकती है. प्रतिदिन लाचार व गरीब लोग ब्लॉक व बैंक का चक्कर काटते दिखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement