Advertisement
28 से धरना देगा लोक स्वास्थ्य कर्मचारी संघ
बैठक कर बनायी गयी आंदोलन की रणनीति एसीपी, सातवें वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर उठायेंगे आवाज औरंगाबाद कोर्ट : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ की एक बैठक मंगलवार को महासंघ भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम सुचित सिंह ने की. बैठक में अनुमंडल मंत्री शारदा सिंह, […]
बैठक कर बनायी गयी आंदोलन की रणनीति
एसीपी, सातवें वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर उठायेंगे आवाज
औरंगाबाद कोर्ट : बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग कर्मचारी संघ की एक बैठक मंगलवार को महासंघ भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राम सुचित सिंह ने की.
बैठक में अनुमंडल मंत्री शारदा सिंह, उपाध्यक्ष बैजनाथ पांडेय, सहायक मंत्री विपिन कुमार सिंह ने कहा कि संघ की मांगों पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ध्यान नहीं दे रहे हैं. इससे विवश होकर वे लोग आंदोलन करेंगे. कर्मचारियों की मुख्य मांगों में रिटायर्ड कर्मी व वर्तमान कर्मी को एसीपी छठे वेतन का भुगतान, सातवें वेतन का लाभ एरियर का भुगतान आदि शामिल हैं.
कर्मचारियों की सर्विस बुक फाइल ऑफिस से गायब हो गयी है, जिसे नये सिरे से बनाने, कर्मचारियों के क्वार्टर की मरम्मत कराने, नियमित कर्मचारियों को वर्दी का भुगतान करने पर भी बात रखी जायेगी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 28 अगस्त को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.
अगर धरना के बाद भी कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आमरण अनशन भी किया जायेगा. इसकी जवाबदेही कार्यपालक अभियंता की होगी. इस मौके पर सचिव दिनेश सिंह, सूर्यदेव सिंह, शिवनंदन प्रसाद, इरशाद अहमद, रामबच्चन सिंह, कुलदीप प्रसाद, कैलाश प्रसाद, बलमदेव प्रसाद, नवल किशोर सिंह, मुनारिक राम, सुनील कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, रामप्रवेश सिंह, छोटेलाल, भगवान दास गुप्ता, जितेंद्र सिंह, जमादर सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement