28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्पदंश से महिला की मौत, बिच्छू के डंक से बच्ची की गयी जान

अस्पताल में इलाज के बावजूद दोनों बन गये काल के ग्रास औरंगाबाद कार्यालय : बरसात के इस मौसम में सर्पदंश से आये दिन आम लोगों की जान जा रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति भयावह है. अभी खेती-बारी का काम चल रहा है. ऐसे में सांप व बिच्छुओं का भय बना रहता है. सोमवार […]

अस्पताल में इलाज के बावजूद दोनों बन गये काल के ग्रास
औरंगाबाद कार्यालय : बरसात के इस मौसम में सर्पदंश से आये दिन आम लोगों की जान जा रही है. खासकर ग्रामीण इलाकों में स्थिति भयावह है. अभी खेती-बारी का काम चल रहा है. ऐसे में सांप व बिच्छुओं का भय बना रहता है. सोमवार की रात माली थानाक्षेत्र के राजपुर घुटिया गांव में ममता देवी नामक महिला की मौत सर्पदंश से होने का मामला प्रकाश में आया है.
पता चला कि शाम के वक्त जितेंद्र ठाकुर की पत्नी ममता देवी छत पर से नेवारी उतार रही थी. इसी क्रम में नेवारी में घुसे विषैले सांप ने उसे दंश लिया. आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया. जानकारी मिली कि गया जाने के दौरान रास्ते में ही ममता की मौत हो गयी.
इधर, माली थाना क्षेत्र के ही गम्हरिया गांव के दुखन पाल की बेटी रेशमा कुमारी (10) की मौत बिच्छू के डंक से हो गयी. घटना सोमवार की रात की ही है. पता चला कि रेशमा घर के समीप खेल रही थी. इसी बीच बिच्छू ने डंक मार दिया. परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गयी. ज्ञात हो कि पिछले एक सप्ताह में सर्पदंश से करीब आठ लोगों की मौत जिले में हुई है.
झाड़-फूंक से बिगड़ रही मरीजों की हालत : सर्पदंश के मामले बढ़े हुए दिख रहे हैं. सदर अस्पताल में रोजाना सर्पदंश से पीड़ित एक-दो मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं. अस्पताल में एंटी स्नैक वेनम व एंटीबायोटिक दवाएं भी उपलब्ध हैं, लेकिन सांपों की पहचान के अभाव में इलाज मुश्किल हो रहा है.
दूसरी तरफ झाड़-फूंक यानी अंधविश्वास से सर्पदंश पीड़ित व्यक्तियों की हालत बिगड़ रही है. जब तबीयत अधिक खराब हो जाती है, तब उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है. सांप की पहचान नहीं होने के कारण डॉक्टर बेहतर तरीके से इलाज नहीं कर पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें