22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन की खुशियों पर लगा ग्रहण, कहीं बहन रोयी, तो कहीं भाई

एनएच पर ऑटो पलटने से हादसा, चार घायल औरंगाबाद कार्यालय : इस बार सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन के साथ ही चंद्रग्रहण भी पड़ा. यह संयोग पंचांग में बना, तो कुछ परिवारों की निजी जिंदगी में भी ऐसा ही संयोग बन गया. रक्षाबंधन का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आया. लेकिन, कुछ परिवारों की […]

एनएच पर ऑटो पलटने से हादसा, चार घायल
औरंगाबाद कार्यालय : इस बार सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन के साथ ही चंद्रग्रहण भी पड़ा. यह संयोग पंचांग में बना, तो कुछ परिवारों की निजी जिंदगी में भी ऐसा ही संयोग बन गया. रक्षाबंधन का त्योहार सभी के लिए खुशियां लेकर आया. लेकिन, कुछ परिवारों की खुशियों पर ग्रहण भारी पड़ गया. सोमवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के दधपी गांव की एक महिला के बच्चे की सड़क हादसे में तब मौत हो गयी, जब वह अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. दधपी के सुनील मेहता की पत्नी कौशल्या देवी अपने दो बच्चों खुशी और गोलू को लेकर मायके में अपने भाई नंदू मेहता और सोनू मेहता को राखी बांधने के लिए ऑटो से बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव जा रही थी.
औरंगाबाद शहर से चंद दूरी पर जोगिया मोड़ के समीप एनएच दो पर अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गया. इस घटना में कौशल्या के पुत्र गोलू कुमार (7 साल) की मौत हो गयी और बेटी खुशी कुमारी घायल हो गयी. ऑटो पर सवार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा गांव निवासी कुंजबिहारी पासवान की पत्नी विनीता देवी और विनीता की दो बेटियां सुहानी व नंदनी भी घायल हो गयीं. पता चला कि विनीता भी अपने मायके बारुण थाना के सिंदुरिया गांव में भाई संजय पासवान और अमित पासवान को राखी बांधने जा रही थी. सभी घायलों को नेशनल हाइवे के एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया.
अस्पताल के डॉक्टरों ने दो बच्चों की हालत गंभीर बतायी है. घटना के बाद चालक अपना ऑटो को लेकर भाग गया. इधर, सदर अस्पताल में कौशल्या व विनीता के परिजन पहुंचे और बिलखते हुए अपनी किस्मत का दोष बताया. भांजे की मौत की खबर सुन कर कौशल्या का भाई व मायके के अन्य परिजन भी पहुंचे, जिनकी हालत सदमे से बेकाबू हो चुकी थी. बेटे का शव देख कर मां के दुख का पारावार नहीं रहा. उसके मुख से बस एक ही बात निकल रही थी कि काहेला-आएल- हल रक्षाबंधन, जे कलेजा के टुकड़े के उठा ले-गेल.
बहन का रक्षासूत्र भी नहीं बचा पाया भाई को : कहते हैं बहन का रक्षासूत्र भाई की रक्षा करता है, लेकिन ऑटो दुर्घटना में मौत के मुंह में समा चुके गोलू को बहन खुशी का रक्षासूत्र भी काम नहीं आया. अपने मामा के घर जाने के पहले खुशी ने पूरे विधि-विधान से अपने छोटे भाई को राखी बांधी थी.
धरी की धरी रह गयी राखी की थाली
औरंगाबाद कार्यालय. देव प्रखंड के बेलवां डुमरी गांव के देवेंद्र प्रसाद चौरसिया के घर रक्षाबंधन को लेकर खुशियों का माहौल कुछ ही देर में गम के सैलाब में बदल गया.
देवेंद्र की पत्नी कमला देवी सुबह-सुबह उठ कर स्नान-ध्यान करने के बाद अपने भाइयों के इंतजार में राखी की थाली सजाये बैठी थी. भाई श्रवण चौरसिया और मृत्युंजय चौरसिया बस आने ही वाले थे. इसी बीच कमला अपने घर के गोशाला में पशुओं को देखने गयी, तभी एक विषैले गेहूंअन सांप ने उसे काट लिया.
अचानक घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजन कमला को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चंद मिनट में ही उसकी मौत हो गयी. देव प्रखंड के उपप्रमुख मनीष राज पाठक ने बताया कि कमला देवी का मायके देव प्रखंड के ही केताकी गांव में है. कमला अपने भाइयों का इंतजार कर रही थी, लेकिन किस्मत व ईश्वर को यह मंजूर ही नहीं था. इधर, घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी देर तक चीत्कार का माहौल बना रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें