Advertisement
महादलित बस्ती में स्कूल खोलने व आवास के लिए लगायी गुहार
डीएम व एसडीओ ने सुनी बस्तीवालों की समस्या लोगों ने की डीएम की कार्यशैली की तारीफ औरंगाबाद नगर : शहर के बस पड़ाव स्थित महादलित बस्ती में रहनेवाले लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद इंद्रावती देवी व संचालन […]
डीएम व एसडीओ ने सुनी बस्तीवालों की समस्या
लोगों ने की डीएम की कार्यशैली की तारीफ
औरंगाबाद नगर : शहर के बस पड़ाव स्थित महादलित बस्ती में रहनेवाले लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद इंद्रावती देवी व संचालन मो शाहनवाज उर्फ सल्लू खान ने किया. इस दौरान जिलाधिकारी को महादलित परिवार के लोगों ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. वहीं महादलितों ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिले के दलित और महादलित परिवार के लोगों के विकास करने में काफी प्रयास कर रहे हैं
जैसे ही जिलाधिकारी का काफिला महादलित बस्ती के लिए चला, वैसे ही सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ढोल व बैंड-बाजे के साथ धर्मशाला चौक पर पहुंचे, जहां फूलों का माला पहना कर जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया. उसके बाद सभी लोग जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी लोगों ने मुझे सम्मान देकर मेरे कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है.
बस्ती में रहनेवाले लोगों की जो भी समस्या है, उसका निष्पादन किया जायेगा. सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आप सबों तक पहुंचाया जायेगा. महादलित परिवार के लोगों ने कहा कि यहां विद्यालय की एक कमी है और हमलोगों को रहने के लिए अपना जमीन नहीं है. इस पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही इन लोगों को आवास बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराएं. इस मौके पर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, अंचलाधिकारी शंकरलाल विश्वास, अंचल निरीक्षक रामजी प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान, रूपा देवी, सुगनी देवी, पूजा कुमारी, बबीता देवी, रिया कुमारी, खुशी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement