Advertisement
तीन घंटे से कम ही है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
तीन घंटे से कम ही है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त आज मनाया जायेगा भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन औरंगाबाद कोर्ट : श्रावन (सावन) माह की पूर्णिमा के दिन सोमवार को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जायेगा. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व पूरे देश में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हर वर्ष […]
तीन घंटे से कम ही है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
आज मनाया जायेगा भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन
औरंगाबाद कोर्ट : श्रावन (सावन) माह की पूर्णिमा के दिन सोमवार को भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जायेगा. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक यह पर्व पूरे देश में अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई जगहों सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रकृति संरक्षण के लिए वृक्षों को राखी बांधी जायेगी, ताकि लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हों और वृक्षों की कटाई बंद करें. बाजार में हर ओर राखियों की दुकानें सजी हुई हैं और महिलाएं व युवतियां अपने भाइयों के लिए सुंदर व रंग-बिरंगी राखी दुकानों से खरीद रही हैं. भाई भी इस पर्व को लेकर काफी उत्साहित हैं. वे भी अपनी बहनों को सुंदर व आकर्षक उपहार देने के लिए गिफ्ट सेंटरों व कपड़ा दुकानों में जाकर खरीदारी कर रहे हैं. जो भाई रक्षाबंधन में अपनी बहनों के पास नहीं आ सकते हैं, उनके लिए भी कई बहनों ने लिफाफे में राखी डाल कर डाक के माध्यम से कोरियर और स्पीड पोस्ट कर रही हैं.
12 साल बाद रक्षाबंधन पर पड़ रहा है चंद्रग्रहण
इस बार रक्षाबंधन के दिन भद्रकाल और चंद्रग्रहण भी है. इसके साथ ही इस दिन श्रावण मास का आखिरी सोमवार भी है. 12 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि रक्षा बंधन पर चंद्र ग्रहण पड़ रहा है. इससे पहले साल 2005 में ऐसा संयोग बना था.
सुबह 11 .05 से 01.50 तक राखी बांधना उचित
ज्योतिषाचार्य सतीश पाठक ने कहा कि सुबह 11 बज कर चार मिनट तक भद्रा काल का असर रहेगा और चंद्रग्रहण के सूतक का समय दोपहर एक बज कर 52 मिनट से शुरू हो जायेगा, इसलिए इस बार बहनों को चंद्रग्रहण लगने से पहले ही अपने भाइयों को राखी बांधनी होगी. इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बज कर पांच मिनट से लेकर दोपहर एक बज कर 50 मिनट तक ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement