Advertisement
दूसरे दिन स्कूल में बंद रहा ताला
गांववालों के आवेदन पर बीइओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन चंदा के साही मध्य विद्यालय का मामला शिक्षकों को हटाने की मांग पर अड़े हैं गांववाले ओबरा : प्रखंड के साही मध्य विद्यालय, चंदा में मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन किया. बताया जाता है […]
गांववालों के आवेदन पर बीइओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
चंदा के साही मध्य विद्यालय का मामला
शिक्षकों को हटाने की मांग पर अड़े हैं गांववाले
ओबरा : प्रखंड के साही मध्य विद्यालय, चंदा में मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों के विरुद्ध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला बंद करने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह, प्रारंभिक शिक्षक संघ के अनुमंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार विकल, मध्य विद्यालय सरसौली के वरीय शिक्षक बुधन सिंह, बीआरपी अभय सिंह जैसे ही ताला खोलवाने के लिए विद्यालय पहुंचे, वैसे ही आक्रोशित अभिभावक व छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया.
प्रदर्शन में ग्रामीण अमित कुमार, विवेक कुमार, आनंद कुमार, सुदर्शन पासवान, छात्र रौशन कुमार, सत्येंद्र कुमार, छात्रा गुड़िया कुमारी, रीना कुमारी सहित सैकड़ों आक्रोशित लोगों का कहना था कि गांव के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रंधीर कुमार, रंजन कुमार, शिक्षिका विमला देवी द्वारा विद्यालय में घोर अनियमितता बरती जाती है. इसके कारण छात्र-छात्राओं को शिक्षा का लाभ नहीं मिल रहा है.
आक्रोशित लोग गांव के शिक्षक को विद्यालय से स्थानांतरित करने की मांग पर अड़े रहे. बीइओ द्वारा ग्रामीणों को बैठा कर समझौता कराने का भी प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. शिक्षक नेता श्री विकल ने बताया कि काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आक्रोशित लोग अपने मांग पर डटे रहे. इधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामानुज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement