Advertisement
नियमित स्तनपान करने से स्वस्थ रहते हैं बच्चे
मानव शृंखला के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत औरंगाबाद सदर. विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला से पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डाॅ कुमार मनोज के नेतृत्व में शहर के रमेश चौक पर मानव शृंखला बना कर […]
मानव शृंखला के साथ विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत
औरंगाबाद सदर. विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सदर अस्पताल में मंगलवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला से पूर्व जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डाॅ कुमार मनोज के नेतृत्व में शहर के रमेश चौक पर मानव शृंखला बना कर विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरुआत की गयी. इस मौके पर उपस्थित सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजकुमार प्रसाद ने कहा कि एक से सात अगस्त तक पूरे विश्व में विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जाता है.
उन्होंने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिलास्तर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ मिथलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत में लगभग 12 लाख बच्चों की मृत्यु पांच वर्ष से कम आयु में हो जाती है. इनमें से लगभग आधे बच्चे आयु के प्रथम 28 दिनों में मर जाते हैं. विश्व स्तर पर जिन बच्चों को स्तनपान कराया जाता है, उनके जीवित रहने की संभावना 14 गुना बढ़ जाती है, इसलिए आयु के प्रारंभिक 6 महीने तक बच्चों को स्तनपान कराना आवश्यक है. इस मौके पर जिला योजना समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार केशरी ने बताया कि जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान विषय पर परामर्श सत्र का आयोजन किया जाना है.
इसके अलावे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्दी बेबी शो का भी आयोजन किया जायेगा. इस दौरान जिला मलेरिया पदाधिकारी डाॅ जनार्दन प्रसाद, जिला संचारी पदाधिकारी डाॅ आइपी साह, जिला संसाधन इकाई टीम लीडर उर्वशी प्रजापति, रितेश कुमार, जिला पोषण पदाधिकारी, केयर इंडिया, यूनिसेफ, यूएनडीपी, जिलास्तरीय समन्वयक, हेमंत आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement