Advertisement
बाबाधाम के लिए रवाना हुआ 50 कांवरियों का जत्था
सामाजिक संस्था ने सभी श्रद्धालुओं को दिये राहखर्च के पैसे, फूल-मालाओं से सजायी गयी थी कांवरियों को लेकर जानेवाली बस औरंगाबाद कार्यालय : समाजसेवा में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आर्यन महाजन नाट्य परिषद संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को देवघर की यात्रा का अवसर प्रदान कर धार्मिक क्षेत्र में कदम रखा […]
सामाजिक संस्था ने सभी श्रद्धालुओं को दिये राहखर्च के पैसे,
फूल-मालाओं से सजायी गयी थी कांवरियों को लेकर जानेवाली बस
औरंगाबाद कार्यालय : समाजसेवा में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आर्यन महाजन नाट्य परिषद संस्था ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को देवघर की यात्रा का अवसर प्रदान कर धार्मिक क्षेत्र में कदम रखा है.
मंगलवार को आर्यन महाजन संस्थान के प्रांगण से 50 कांवरियों का एक दल देवघर के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा के लिए संस्था द्वारा बस सेवा उपलब्ध करायी गयी. देवघर रवाना होनेवाली बस को फूल-मालाओं से सजाया गया था. आर्यन महाजन संस्था के पदाधिकारी, सदस्यगण और शहर के बढ़ी संख्या में समाजसेवी वहां उपस्थित थे. लगभग तीन बजे के करीब एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे और इन्हीं के द्वारा हरी झंडी दिखा कर कावरियों की बस को विदा किया गया. इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, एसआइ मनोज कुमार, संस्था के अध्यक्ष राहुल राज, नीरज कुमार उर्फ लफ्फू गुप्ता, सत्यप्रकाश, सदन कुमार, नीरज शर्मा, राहुल कुमार, जिशु गुप्ता, अमित गुप्ता, विक्की सोनी, उमाशंकर प्रसाद, सुनील कुमार कल्लू, सत्यनारायण कुमार, रौशन कुमार, गुड्डू कुमार सहित बड़ी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
बस को रवाना करने के उपरांत संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि संस्था ने वैसे लोगों को देवघर के यात्रा के लिए यह व्यवस्था बनायी है, जिनके हृदय में कांवरिया बन कर भगवान शिव को जल चढ़ाने की इच्छा तो थी, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे अपनी इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे थे.
संस्था द्वारा निशुल्क बस सेवा के अलावे रास्ते में खर्च के लिए पांच-पांच सौ रुपये और लौटने के क्रम में अपने इच्छानुसार वाहन से घर लौटने के लिए तीन-तीन सौ रुपये नकद प्रत्येक कांवरिये को दिये गये हैं. इसके अलावे रात्रि में भोजन की भी व्यवस्था की गयी है. कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए संस्था के सदस्य को भी इनके साथ भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement