22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहम्मद रफी के गीतों को गाकर दी श्रद्धांजलि

कलाकारों को जिला पर्षद अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने किया सम्मानित औरंगाबाद कोर्ट : दानिका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा सोमवार की शाम जिला पर्षद के सभागार में ‘एक शाम मो रफी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय यादव, जिप सदस्य शंकर यादवेंदु, शशिभूषण शर्मा व अनिल कुमार यादव ने […]

कलाकारों को जिला पर्षद अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने किया सम्मानित
औरंगाबाद कोर्ट : दानिका सांस्कृतिक संस्थान द्वारा सोमवार की शाम जिला पर्षद के सभागार में ‘एक शाम मो रफी के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय यादव, जिप सदस्य शंकर यादवेंदु, शशिभूषण शर्मा व अनिल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित गढ़वा के बसंत कुमार ने मो रफी के गीत गाकर सबों को झूमने पर मजबूर कर दिया. राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार जीतनेवाले संस्थान के कलाकारों को जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि ने बुके व शॉल देकर सम्मानित किया, जिसमें लोकगीत से किशोर मंडल, गिटार से सानियाल, भजन रत्न से सनोज सागर, शास्त्रीय गायन से आस्था कुमारी, कत्थक नृत्य से अमीषा, भरतनाट्यम से आशुतोष सिन्हा, तबला से अभिषेक कुमार शामिल थे.
जिप सदस्य ने कहा कि इस दानिका संस्थान ने छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निकाल कर उनके भविष्य को उज्जवल किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डाॅ रविंद्र कुमार ने की.
कार्यक्रम में ममता मिश्रा, अरविंद, राजीव, अनिल कुमार अंचल, रामश्लोक विश्वकर्मा, मो जफर उल्ला, लवकुश मिश्रा, नीरज अम्बष्ट सहित अन्य लोगों ने भी मो रफी के गीतों को गाकर उन्हें दिल से श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें