19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रफीगंज के फदरपुरा में 32 मकानों पर चला बुलडोजर

बारिश के मौसम में बेघर हुए कई परिवार औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव में मंगलवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश के बाद रफीगंज अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की देखरेख में 32 मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण हटाया गया. इससे संबंधित जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी […]

बारिश के मौसम में बेघर हुए कई परिवार
औरंगाबाद/रफीगंज : रफीगंज प्रखंड के फदरपुरा गांव में मंगलवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देश के बाद रफीगंज अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा की देखरेख में 32 मकानों को जेसीबी से ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण हटाया गया.
इससे संबंधित जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि गांव के ही विजय यादव द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने से संबंधित शिकायत की गयी थी.
जब इसकी जांच करायी गयी, तो 32 घरों को सरकारी जमीन पर बना हुआ पाया गया. उसी के आलोक में जमीन की मापी कराते हुए 32 घरों को तोड़ा गया है. इसमें राजू प्रजापत, सुदामा प्रजापत, लाखो देवी, बीरजा यादव, कामेश्वर यादव, राजकुमार यादव, विजय यादव, सुदामा यादव, मदन यादव, श्याम नारायण यादव, कपिल यादव, कमल यादव, इंद्रदेव यादव के मकानों को तोड़ा गया. हालांकि, ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का जम कर विरोध किया. ग्रामीणों का कहना था कि नियम-कानून को ताक पर रखकर घर को तोड़ा जा रहा है. हालांकि, काफी विरोध के बाद भी अंचलाधिकारी ने सभी मकानों को जेसीबी (अर्थमूवर) के माध्यम से तोड़ा और कहा कि आगे से इस जमीन पर किसी प्रकार का कोई कब्जा नहीं करेंगे. यदि फिर शिकायत मिली, तो कठोर कार्रवाई की जायेगी. मकान तोड़ दिये जाने के बाद कई लोग बेघर हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें