22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना रोड में दो फुट तक पानी, आवाजाही बाधित

जनप्रतिनिधियों व अिधकारियों की उदासीनता से आम लोग परेशान ओबरा : प्रखंड मुख्यालय से थाना जानेवाली सड़क की स्थिति बारिश शुरू होते ही बेहद खराब हो गयी है. मुख्य सड़क पर जलजमाव होने के कारण ओबरा थाना जाने में आवागमन पूर्णरूप से बाधित हो जाता है. लोग मुख्य रास्ता छोड़ कर पुरानी पोस्टऑफिस के रास्ते […]

जनप्रतिनिधियों व अिधकारियों की उदासीनता से आम लोग परेशान
ओबरा : प्रखंड मुख्यालय से थाना जानेवाली सड़क की स्थिति बारिश शुरू होते ही बेहद खराब हो गयी है. मुख्य सड़क पर जलजमाव होने के कारण ओबरा थाना जाने में आवागमन पूर्णरूप से बाधित हो जाता है.
लोग मुख्य रास्ता छोड़ कर पुरानी पोस्टऑफिस के रास्ते से गुजरते हैं. मुहलावासी संतोष गुप्ता, दिलीप तिवारी, दीपक गुप्ता, अर्जुन सिंह, सेवानिवृत शिक्षक हरिवंश सिंह, इंदल यादव ने बताया कि बारिश हो जाने पर थाना जानेवाली सड़क में लगभग डेढ़ से दो फुट तक पानी सड़क पर जमा रहता है.
इसके कारण मुहल्लावासियों के साथ-साथ थाना परिसर में जाने में परेशानी होती है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग की पदाधिकारी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न होता है. पानी निकासी के मामले में कोई पहल नहीं की जाती है. मुहल्लावासियों ने बताया कि कुछ माह पहले एनएच विभाग द्वारा सड़क के बगल में जो नाला का निर्माण करा रखा है, उसकी गुणवत्ता सही नहीं होने के कारण नाला से पानी का पूर्ण निकासी नहीं होता है, जिसके कारण अक्सर यह स्थिति बना रहता है.
जब-जब बारिश होती है तब-तब आवागमन जल जमाव से बाधित हो जाता है. यहां तक कि मुहल्लावासी घुटने भर पानी में लांघकर घर से निकलते है. नाली की पानी का निकासी नहीं होने से यह स्थित उत्पन्न है. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि जलजमाव हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है. पानी की निकासी करने के लिए एनएच के ठेकेदार से संपर्क किया गया है. उनके द्वारा भी हयूम पाइप देकर पानी की निकासी करने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें