अनदेखी. पंचायत समिति की बैठक को हल्के में लेतेे हैं पदाधिकारी
Advertisement
अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की उठी मांग
अनदेखी. पंचायत समिति की बैठक को हल्के में लेतेे हैं पदाधिकारी पूहले की बैठकों में लाये गये प्रस्ताव का अनुमोदन नहीं होने पर सदस्यों ने किया हंगामा औरंगाबाद नगर : पंचायत समिति की शनिवार को सदर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में लाये गये प्रस्ताव का अनुमोदन नहीं […]
पूहले की बैठकों में लाये गये प्रस्ताव का अनुमोदन नहीं होने पर सदस्यों ने किया हंगामा
औरंगाबाद नगर : पंचायत समिति की शनिवार को सदर प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक हंगामेदार रही. सदस्यों ने पूर्व की बैठकों में लाये गये प्रस्ताव का अनुमोदन नहीं होने, बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर जमकर हंगामा किया. इस पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा.
आठ पदाधिकारी बैठक से गायब:
शनिवार को बैठक में अनुपस्थित रहने वालों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सहायक अभियंता विद्युत प्रमंडल, पीएचडी विभाग, एजीएम, सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, एई एवं जेई शामिल थे. बैठक में खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत में मनरेगा के तहत दो हजार पौधा लगाने, बभंडीह गांव में आसाराम बापू के आश्रम की जमीन की मापी कराने, खराब पड़े चापाकलों को मरम्मत कराने की मांग की.
जल्द होगी चापाकल की मरम्मत:
बीडीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द चापाकल का मरम्मत करा दिया जाएगा. कुर्मा पंचायत के मुखिया अभिराम विश्वकर्मा में कहा कि इस्लामपुर गांव में आंगनवाड़ी भवन बनकर तैयार है, लेकिन उसमें अभी तक बच्चों की पढ़ाई नहीं कराई जाती है, इसलिए जल्द से जल्द इस भवन में बच्चों को शिफ्ट किया जाए. जम्होर पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जम्होर मध्य विद्यालय में शिक्षक कभी भी समय पर बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं आते हैं. यही नहीं उपस्थिति के अनुसार विद्यालय में शिक्षक भी नहीं है. पोइंवा पंचायत के मुखिया रंजन कुमार उर्फ बाबू ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. यही नहीं खाद्यान्न का सत्यापन भी नहीं करा पाते हैं.
डीलर पर कार्रवाई के लिए करे ंशिकायत: प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस डीलर द्वारा मुखिया से खाद्यान्न का सत्यापन नहीं कराया जाता है, उसके ऊपर कार्रवाई करने के लिए शिकायत करे. जम्होर के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि जम्होर में जो वोटर लिस्ट है, यदि उसका प्रिंट करवाया जाता है या फिर पहचान पत्र को नए सिरे से कंप्यूटर के माध्यम से निकाला जाता है तो उसके ऊपर गांव का नाम नहीं आता है, जिसके कारण काफी परेशानी हो रही है. इस पर बीडीओ ने कहा कि इससे संबंधित पदाधिकारी को इस पर कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा.
ये रहे मौजूद : बैठक में उप प्रमुख बादशाह यादव, अंचलाधिकारी शंकरलाल विश्वास के अलावे सभी मुखिया व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement