Advertisement
60 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण
श्रद्धा. देवकुंड में बाबा दुधेश्वरनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सूर्योदय से पहले ही लगी कतार देवकुंड : सावन मास की तीसरी सोमवारी पर देवकुंड नगरी में स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ के मंदिर में हर-हर महादेव बाबा दुधेश्वर नाथ के जयकारों से गूंज उठे. ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ महादेव के जलाभिषेक को लेकर मंदिरों […]
श्रद्धा. देवकुंड में बाबा दुधेश्वरनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सूर्योदय से पहले ही लगी कतार
देवकुंड : सावन मास की तीसरी सोमवारी पर देवकुंड नगरी में स्थित बाबा दुधेश्वरनाथ के मंदिर में हर-हर महादेव बाबा दुधेश्वर नाथ के जयकारों से गूंज उठे. ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं की भीड़ महादेव के जलाभिषेक को लेकर मंदिरों में उमड़ पड़ी.
शंखनाद व घंटों की आवाज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सरकारी पूजा दो बजे रात में ही मठाधीश कन्हैया नंद पुरी द्वारा संपन्न कर लिया गया था. सरकारी पूजा समाप्त होते ही बाबा के दर्शन को ले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालु महिलाओं और युवतियों व बच्चों की भीड़ बाबा दुधेश्वर नाथ के मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. सावन की रिमझिम फुहार के बावजूद आस्था भारी पड़ती रही. भीड़ के कारण औरंगाबाद व जहानाबाद जानेवाली पथ पर देवकुंड नगरी में आवागन पर भी असर पड़ा.
सुरक्षा की है पूरी व्यवस्था : थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर जवानों की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें महिला पुलिस की जवान भी शामिल थीं. जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर परिसर से लेकर हथियारा रोड में लगभग दो किलोमीटर में लगी थी.
पूरे देवकुंड नगरी के परिक्षेत्र में मेला भी लगा हुआ था, जो पूरे एक माह तक रहेगा. श्रद्धालुओं ने विल्व पत्र, चंदन, भांग धतूरे, दूध व शमी पत्रों से महादेव की पूजा की. शाम के समय महादेव की विशेष आरती भी की गयी और बाबा का भव्य शृंगार किया गया. कई श्रद्धालुओं ने सोमवारी व्रत भी रखा.
मेले में जम कर हुई बिक्री : मंदिर के पास लगे मेले में सुहाग सामग्री, हरी चूड़ियां, बिंदी, घरेलू सामान की काफी बिक्री हुई. रक्षा बंधन को लेकर राखियों की भी दुकानें सजी थीं. रक्षा सूत्रों की भी बिक्री होती रही.
वहीं जलेबी, चाट-पकौड़ों की भी दुकानों पर भीड़ लगी रही. परिसर में स्थापित राधा कृष्ण महावीर, सूर्य मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई. वहीं कई मंदिरों में देर रात तक भजन कीर्तन में श्रद्धालु झूमते रहे. मंदिर प्रबंधन की ओर से कई जगह प्रसाद वितरण की भी व्यवस्था की गयी थी.
115 किलोमीटर दूरी तय कर किया जलाभिषेक : सावन के तीसरे सोमवार को सैकड़ों कांवरियों ने देवकुंड स्थित बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किया.कांवरियो की टोली ने पटना स्थिति गाय घाट से जल लेकर मसौढ़ी ,जहानाबाद,किंजर, करपी होते हुए 115 किलो मीटर पैदल यात्रा कर दुधेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया.
कांवरिया करपी निवासी गुड़िया देवी, गजेंद्र कुमार, रामराज सिंह, पटना जिले के मुगिला निवासी मनोहर कुमार, शंकर साव, शशि राज, रोशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे पटना गाय घाट से जल लेकर हमलोग रवाना हुए सोमवार को लगभग आठ बजे 115 किलोमीटर दूरी तय कर बाबा दुधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक किये. कांवरियों के लिए रास्ते में कठिनाइयों के साथ कही-कही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा की व्यवस्था की गयी थी. देवकुंड में मठाधीश कन्हैयानंद पुरी ने भोजन, जलपान, चाय, गर्म जल और ठहरने का उत्तम प्रबंध किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement