18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआरपीएफ कैंप में लगाये गये 200 पौधे

जागरूकता. भारतीय संस्कृति में समाहित है पर्यावरण रक्षा का संदेश : त्रिपाठी सीआरपीएफ कैंप में मना वन महोत्सव मदनपुर : मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में रविवार को 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के 153 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी एसडी त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच […]

जागरूकता. भारतीय संस्कृति में समाहित है पर्यावरण रक्षा का संदेश : त्रिपाठी

सीआरपीएफ कैंप में मना वन महोत्सव
मदनपुर : मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ कैंप में रविवार को 68वां वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के 153 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी एसडी त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पौधरोपण कर वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर साप्ताहिक वन महोत्सव में विभिन्न प्रकार के 200 वृक्षों को लगाया गया. वन महोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी एसडी त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पेड-पौधों तथा पशु-पक्षियों को आत्मीय और पूज्य माना जाता है. उन्हें किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाने तथा इनके संरक्षण संवर्धन का उपदेश हमारी भारतीय संस्कृति में दिया गया है. पीपल, तुलसी, वट का पूजन,
नाग पंचमी ,गोपाष्टमी, गोवर्द्धन पूजा आदि पर्वों पर की जाती है. आयोजनों के मूल में पेड़-पौधों की तथा जीव रक्षा की प्राकृतिक भावना ही है. वन जीवन के अस्तित्व के लिए जल-जंगल और जीवों की रक्षा आवश्यक है. हरियाली और प्राकृतिक संस्थानों की उपलब्धता के लिए वृक्ष बहुत आवश्यक हैं. पेड़-पौधे हमारे जीवनरक्षक हैं. थानाध्यक्ष सुभाष राय ने कहा कि समाज और देश को शुद्ध पर्यावरण के लिए तैयार करना है, तो अच्छी योजनाएं होना बहुत जरूरी है, क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध आॅक्सीजन का होना बहुत जरूरी है. सहायक कमांडेंट नरेंद्र कुमार, मदनपुर के सर्किल इंस्पेक्टर केके सहानी, जिप उपाध्यक्ष महीपत राम, रेंजर शिवकुमार राम आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आवंला, अमरुद, छतवन, शरीफा आदि के सैकड़ों पौधे लगाये. वन परिसर पदाधिकारी सतीश कुमार वैद्य, राम नारायण राम, समाजसेवी विमल राम आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें